Menu
blogid : 7002 postid : 1392540

बाल टेम्परिंग से कोहली के विवादित बयान तक, साल 2018 में हुए क्रिकेट के ये चर्चित विवाद

जिस रफ़्तार से क्रिकेट पूरी दुनियां में लोकप्रिय हो रहा है, उसी रफ़्तार से इस खेल में विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं। विवादों के बढ़ने का एक कारण यह भी हो सकता है क्योंकि आज दुनिया भर में क्रिकेट ग्लैमरस और आधुनिक होता जा रहा है। दौलत और शोहरत इस खेल ने कई विवादों को जन्म दिया है। साल 2018 में इस खेल में कुछ विवाद तो ऐसे हुए, जिसने इस खेल की छवि को ही शर्मसार कर दिया।

Shilpi Singh
Shilpi Singh30 Dec, 2018

 

 

1. विराट कोहली

अपने एक प्रशंसक के साथ वीडियों चैट के दौरान विराट कोहली उलझ पड़े, जब उसने विराट को निम्न दर्जे का बल्लेबाज़ बताते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को देखना पसंद होने की बात कही। गुस्साएं विराट ने जवाब में कहा कि तुम्हारी प्राथमिकताएं सही नहीं हैं और तुम्हें देश छोड़ देना चाहिए अगर तुम्हें विदेशी पसंद हैं। इसके बाद विराट की जमकर आलोचना होने लगी, सोशल मीडिया पर खुद को जमकर ट्रोल होता देख उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान को गंभीरता से ना लें, मैं आगे से जवाब देने से बचूंगा।

 

 

2. रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद लाइव ब्रॉडकास्ट में एक ऐसी अभद्र टिप्पणी की जिसने उनसे सवाल पूछ रहे सुनील गावस्कर को भी चुप रहने पर मजबूर कर दिया। इस बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई।

 

 

3. मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उस समय विवादों में घिर गए, जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर बेवफ़ाई करने, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। यहाँ तक उनपर अवैध सबंध का आरोप लगाया और सबूत के तौर पर शमी के फेसबुक वॉल पर सीरीज में उनकी चैट और फोटोज शेयर किए। बात यही नहीं रुकी शमी की पत्नी ने उनपर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया।

 

 

4. मिताली राज

विंडीज़ में खेले गए महिला वर्ल्ड टी 20 में सेमी-फ़ाइनल मैच में भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी मिताली राज को टीम में नहीं लिए जाने पर जमकर विवाद हुआ। उन्होंने ने कोच रमेश पवार पर उन्हें जानबूझकर नहीं लिए जाने का आरोप लगाया तो पलट वार करते हुए पवार ने मिताली पर धमकी देने का आरोप लगाया। विवाद बढ़ता देख पवार के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया गया।

 

 

5. निदहास ट्रॉफ़ी

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश देशों के बीच खेली गई निदहास ट्रॉफ़ी भी विवादों से अछूती नहीं रही। बांग्लादेश और श्रीलंका के एक मैच के दौरान पहली दो गेंदों बाउंसर थीं और बांग्लादेश को लगा कि ये नो बॉल होनी चाहिए, लेकिन अंपायर ने नो बॉल नहीं दी। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब उल हसन अंपायर के इस फ़ैसले पर अपनी असहमति जताते हुए उनसे बहस करने लगे और आग बबूला होकर अपने खिलड़ियों को मैदान से बाहर आने के लिए कहा। किसी तरह शांत करवा कर मैच दोबारा शुरू किया गया। लेकिन मैच के बाद शाकिब ने अपना गुस्सा ड्रेसिंग रूम में लगे शीशे को तोड़कर निकाला, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। हालांकि शाकिब पर इस पूरे विवाद के लिए 25 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया।

 

 

6. शब्बीर रहमान

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ शब्बीर रहमान पर अभद्र भाषा और व्यवहार के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया। ग़ौरतलब है कि यह प्रतिबंध सितंबर 2018 से शुरू हुआ और मार्च 2019 में खत्म होगा। इससे पहले भी, अफ़गानिस्तान लीग के दौरान उन पर बांग्लादेश के ही खिलाड़ी मेहदी हसन के साथ मारपीट के आरोप में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट खेलने पर बोर्ड ने 6 महीने का बैन लगा दिया था। आपको बता दें पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी शब्बीर पर अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ छेड़खानी करने के आरोप लगाए है।

 

 

7. बाल टेम्परिंग

 

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैंक्रॉफ्ट टेलीविजन कैमरों के सामने गेंद से छेड़छाड़ करते रंगे हाथों पकड़े गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर के साथ बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट मैच 322 रन से हार गया, लेकिन इस घटना के बाद से ऑस्ट्रेलिया की छवि धूमिल हुई।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh