Menu
blogid : 7002 postid : 1383488

U-19 में भारत को वर्ल्डकप दिलाने वाले वो 7 स्टार, जिनकी IPL में लगी करोड़ों की बोली

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बन चुकी है और ऐसा चौथी बार हुआ है। इस बार खिताब पर नजरें थी, क्योंकि भारतीय टीम बेहद शानदार प्रर्दशन कर रही थी और साथ ही चौथी बार इस मुकाम को हासिल करना था। वर्ल्ड कप खेलने गई इंडियन टीम में कुल 16 खिलाड़ी थे। इनमें से आईपीएल में सात प्लेयर्स को टीमों ने खरीदा। इनमें से कुछ करोड़पति बनें तो कुछ को उनकी बेस प्राइस में ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने शामिल किया। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन हुआ है आईपीएल की टीम में शामिल।


cover



1. कमलेश नागरकोटी

राजस्थान के उभरते सीमर कमलेश नागरकोटी ने अपनी गेंदी और रफ्तार से सबको बेहद प्रभावित किया है। अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को धूल चटाने वाले इस भारतीय क्रिकेटर को आईपीएल में कोलकाता की टीम ने 3.2 करोड़ में लिया है। हालांकि नागरकोटी की बेस प्राइज केवल 20 लाख थे।





2. शिवम मावी

भारतीय टीम की गेदबाजी के मुख्य रहे शिवम मावी ने पूरे विश्व कप के दौरान अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। शिवम जिस दौरान अपना बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे थे उस वक्त उन्हें आईपीएल में चल रही निलामी में खरीदा गया था। शिवम को कोलकाता ने 3 करोड़ देकर अपनी टीम का हिस्सा जबकि शिवम की बेस प्राइज महज 20 लाख थी।



Shivam Mavi




3. शुभग गिल

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले शुभग गिल ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया। शुभग ने मुख्य मैच में शतक लगाकर भारत को आसानी से जीत दिलाई थी। इस बार आईपीएल में भी उनपर करोड़ो लुटाए गए हैं। शुभग को कोलकाता ने 1.8 करोड़ में अपनी टीम रखा है, जबिक उनकी बेस प्राइज 20 लाख थी।



97065856




4. पृथ्वी शॉ

अंडर19 विश्व कप में भारत के कप्तान रहे पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। पृथ्वी को लोग एक बेहतर कप्तान के तौर पर देख रहे हैं, साथ ही उन्होंने विदेशी जमी पर बेहतरीन प्रर्दशन किया। पृथ्वी को 1.2 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है उनकी बेस प्राइज करीब 20 लाख थी।



Prithvi Shaw




5. अभिषेक शर्मा

2016 में मेजबान श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में हराने वाली भारतीय अंडर -19 टीम का नेतृत्व करने वाले 17 वर्षीय अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के स्पिनर के तौर पर उभरते हुए नए सितारे हैं। इसके साथ ही उन्हें एक अच्छा ऑलराउंडर माना जाता है। अभिषेक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख में खरीदा है उनकी बेस प्राइज करीब 20 लाख थी।



abhisheak


6. अनुकूल रॉय

अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अनुकूल रॉय ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 32 रन देकर दो विकेट लिए और इसी के साथ रॉय 14 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। ऐसे में अनुकूल को मुंबई इंडियन्स ने उन्हें 20 लाख पर अपने पास रखा, उनकी बेस प्राइज करीब 20 लाख थी।



anukul


7. मनजोत कालरा



manjot



भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से करारी शिकस्त दी। जीत के हीरो रहे बैट्समैन मनजोत कालरा, जिन्होंने 101 रन की नॉटआउट इनिंग खेली। मनजोत कुछ दिनों पहले हुए आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख रुपए में बिके थे। ये उनकी बेस प्राइस थी, मनजोत को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने खरीदा है।…Next



Read More:

IPL में चीयरलीडर्स की एक दिन की सैलरी है इतनी, टीम जीतने पर होता है फायदा

7 अप्रैल से 27 मई तक मचेगा IPL का धूम-धड़ाका, बदल गया मैच का समय

IPL की कप्तानी में भारत के इस खिलाड़ी का दबदबा, ये हैं टॉप चार भारतीय कप्‍तान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh