Menu
blogid : 7002 postid : 1391934

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में भारतीय भी शामिल

वनडे क्रिकेट के 1 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड भले ही रोहित शर्मा के नाम हो। लेकिन 1 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की चर्चा कम ही होती है। क्योंकि ये शर्मनाक रिकार्ड हर गेंदबाज भुलाना चाहेगा। आज हम आपको 5 ऐसे गेंदबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने 1 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh9 Nov, 2018

 

 

भुवनेश्वर कुमार
आप ये जानकर चौंक गए होंगे की भारत के होनहार गेंदबाज भुवनेश्वर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। भवनेश्वर ने 25 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए मैच में अपने 10 ओवर के कोटे में 10.6 के इकॉनमी रेट से 106 रन लुटा दिए थे।

 

मिक लुईस
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिक लुईस के नाम एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकार्ड है। मिक ने 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 10 ओवर में 113 रन लुटाए थे। दुर्भाग्यवश ये उनके करियर का आखिरी वनडे मैच भी साबित हुआ।

 

वहाब रियाज
पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने 30 अगस्त 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 10 ओवर में 110 रन खर्च डाले थे। ऊपर से उन्हें कोई विकेट तक नसीब नहीं हुआ था।

 

मार्टिन स्नेडन
न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज मार्टिन स्नेडेन 9 जून 1983 को ओवल में खेला गया वनडे मैच एक बुरा सपने जैसा रहा और वह मैच में खासे महंगे साबित हुए। इस मैच में मार्टिन की खूब धुनाई हुई। उन्होंने इस मैच में 8.75 की इकॉनमी रेट से 105 रन लुटा दिए।

 

टिम साउदी
न्यूजीलैंड के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक टिम साउदी भी एक बार बल्लेबाजों के कहर का शिकार बन चुके हैं। साउदी ने 8 मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 10 ओवरों के कोटे में 10.50 की इकॉनमी रेट से 105 रन लुटा दिए….Next

 

Read More:

डेब्यू मैच से पहले शाहरुख खान बन गए ऋषभ पंत, ट्विटर पर लिखा कुछ ऐसा

धोनी के साथ जोगिंदर शर्मा ने शुरू किया था अपना करियर, 2007 विश्व का थे अहम हिस्सा

जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली के रनों का औसत सचिन तेंदुलकर से ज्यादा, देखें आंकड़े

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh