Menu
blogid : 7002 postid : 1389826

मैदान पर अंपायर से उलझे कोहली, ऑरेंज कैप लेने से किया मना

मुंबई और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में कल मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 94 रन बनाए औऱ मुबई की टीम के स्कोर को 213 तक पहुंचाया। बाद में बल्लाजी करने आई विराट की टीम ने कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाई। हालांकि विराट ने इस दौरान अपना पूरा दम दिखाया, लेकिन बाकि के बल्लेबाज फेल हो गए। विराट ने इस दौरान नाबाद 92 रन बनाए और इस दौरान आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। लेकिन विराट को जब ऑरेंज कैप दी गई तो उन्होंने उसे पहनने से इंकार कर दिया।

 

 

 

अंपायर पर गुस्सा हुए कोहली

विराट कोहली के गुस्से से तो हर कोई वाकिफ, उन्हें गुस्सा कई बार अपनी टीम पर आता है तो कई बार विरोधियों पर। विराट कई बार अंपायर से भी उलझते हुए देखे गए हैं। विराट एक बार फिस से अंपायर से उलझते हुए देखे गए, विराट के गुस्‍से के कारण बना मुंबई इंडियन के बल्‍लेबाजी के दौरान का 19वां ओवर। इस ओवर में बेहद नजदीकी मामले में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। साथ ही हार्दिक पांड्या ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अगली 2 गेंदों में 2 शानदार सिक्‍स लगाए। इससे अंपायर पर कोहली का गुस्‍सा 7वें आसमान पर पहुंच गया।

 

 

कोहली ने नाबाद 92 रन बनाए

कोहली ने मुंबई की बल्‍लेबाजी खत्‍म होने के बाद भी अंपायर से इस बात की नाराजगी जाहिर की, कोहली फैसले के बाद बार बार स्‍क्रीन की ओर इशारा कर अंपायर को गलत ठहराते रहे। कोहली का गुस्‍सा पूरे मैच में बना रहा, शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए कोहली ने 92 रन बनाए, हालांकि वे मैच नहीं जीता सके। विराट इस बड़ी पारी के साथ इस सीजन ऑरेंज कैप होल्‍डर भी बन गए, इसके बावजूद इसके कोहली का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ।

 

 

ऑरेंज कैप पर निकाला गुस्सा

सेरेमनी के दौरान विराट को जब IPL की ऑरेंज कैप दी गई तो उन्होंने उसे पहनने से इंकार कर दिया। ऑरेंज कैप लेते हुए कोहली ने अपना गुस्‍सा जाहिर किया। कोहली ने कहा कि, ‘मैं इसे नहीं पहनना चाहता फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए’। कोहली का यह गुस्‍सा अंपायर के लिए नहीं बल्‍कि आरसीबी के बड़े खालाड़ियों के लिए था जो कल उनका साथ देने में नाकाम रहे।

 

 

 

आरसीबी के बाकि बल्लेबाज हुए फेल

कप्तान कोहली तो एक छोर संभाले अंत तक डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का आना जाना लगा रहा। नतीजा, ये हुआ कि विराट की लाजवाब पारी भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा इसके साथ आरसीबी अंक तालि‍का में 7वें पायदान पर भी पहुंच चुकी है।Next

Read More:

IPL की 5 बदकिस्मत टीमें, जो मजबूत होने के बावजूद खिताब पर नहीं जमा पाईं कब्जा

किसी ने एक तो किसी ने 3 बार जीता खिताब, ये हैं IPL की सबसे दमदार टीमें

IPL 2018: इस सीजन में सिर्फ 3 टीमों को छोड़कर 5 ने बदले कप्तान, जानें पूरी लिस्ट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh