Menu
blogid : 7002 postid : 1391751

कोहली इंडीज के खिलाफ 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय, गांगुली – जयसूर्या की बराबरी की

भारत और वेस्टइंडीज के खुलाफ हुए मुबाले में कल विराट कोहली का बल्ला खुब चला। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक जमाकर दिग्गज बल्लेबाजों सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है। वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 145 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं, वे ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी हैं।  इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 264 बार ऐसा किया है। चलिए जानते हैं विराट के बाकी रिकॉर्ड पर एक नजर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh22 Oct, 2018

 

 

 

 

विराट कोहली का 36वां शतक

विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 36वां शतक है, उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक लगाए हैं। जबकि, विराट ने अपने 212वें मैच में ही 36 शतक लगा दिए हैं। विराट कोहली ने अपने 36 में 22 शतक दूसरी पारी में बनाए हैं। भारत ने इनमें से 20 मैच जीते हैं।

 

 

बतौर कप्तान 14वां शतक जमाया

विराट कोहली का यह बतौर कप्तान 54वां वनडे मैच है, उन्होंने इन मैचों में 14 शतक लगाए हैं। उन्होंने सबसे अधिक 19 शतक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लगाए हैं। कोहली ने वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में दो और गौतम गंभीर की कप्तानी में एक शतक भी लगा चुके हैं।

 

 

सचिन ने बनाए हैं चार शतक

विराट ने विंडीज के खिलाफ अब 28 मैचों में पांच शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। भारत की ओर से उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने विंडीज के खिलाफ चार शतक लगाए हैं। सचिन ने विंडीज के खिलाफ 39 मैच खेले हैं और इनमें 52.433 की औसत से 1573 रन बनाए हैं। विराट और सचिन के बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह का नंबर है। इन दोनों ने विंडीज के खिलाफ तीन-तीन शतक बनाए हैं।

 

10 बल्लेबाज अब भी विराट से आगे

दुनिया में अब भी 10 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके नाम विराट से से ज्यादा 50+ स्कोर दर्ज हैं। इनमें भारत के दो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (264) और राहुल द्रविड़ (194) शामिल हैं। इनके अलावा रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, महेला जयवर्धने, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रायन लारा, इंजमाम उल हक और एबी डिविलियर्स शामिल हैं।

 

 

4 खिलाड़ी 200 बार बना चुके 50 + स्कोर

दुनिया के चार बल्लेबाज इंटरन%8

Read Comments

    Post a comment