Menu
blogid : 7002 postid : 1391838

2018 में अब तक 5 शतक लगा चुके हैं विराट, दो साल में तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली आए दिन कोई न कोई कारनामा करते ही रहते हैं। विराट जब से भारतीय टीम से आए हैं आए दिन उनका खेल केवल बेहतरी ही हो रहा है औऱ जब से भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है उन्होंने अपने खेल का स्तर और बढ़ा लिया है। विराट के फिट रहना उनका मैदान में ज्यादा देर तक दिके रहना ये दिखाता है कि आने वाले दिनों वो और भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ऐसे में कई सारे लोग विराट और सचिन की तुलना कर रहें, तो चलिए एक नजर उनके रिकॉर्ड पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh26 Oct, 2018

 

 

 

2018 के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली

29 साल के विराट कोहली आज के सबसे काबिल बल्लेबाज हैं उन्होंने वनडे,टी20 और टेस्ट में खुद को अलग मुकाम पर पहुंचाया है। वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 1000 रन से अधिक बनाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। दोनों फॉर्मेट को मिलाकर इस साल उनके नाम 9 शतक हैं। इस दौरान विराट ने एशिया कप से आराम भ लिया था।

 

 

विराट की हर बड़ी पारी है खास

विराट इस वक्त भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं, अगर वो मैदान पर हैं तो टीम मैच जीत सकती है पहले ऐसा सचिन के बारे में कहा जात था। विराट तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इस साल 2255 रन बना चुके हैं, वे दुनिया के महज तीसरे क्रिकेटर हैं,  जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन साल 2000 से अधिक रन बनाए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन ही ऐसा कर सके हैं।

 

 

विराट का अगला टारगेट वनडे में 50 शतक

सचिन के नाम वनडे क्रिकेट के तीन बड़े रिकॉर्ड हैं। ये रिकॉर्ड हैं सबसे अधिक 463 मैच, सबसे अधिक 18,426 रन और सबसे अधिक 49 शतक। विराट कोहली ने अभी 213 मैच खेले हैं और इनमें 37 शतक की मदद से 10,076 रन बना चुके हैं। सबसे अधिक मैच और सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड तो अभी उनकी पहुंच से बहुत दूर है। लेकिन मौजूदा फॉर्म के लिहाज से वे सचिन का 49 शतक का रिकॉर्ड एक-दो साल में तोड़ सकते हैं। पूरी संभावना है कि विराट वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन सकते हैं. कोहली पिछले 22 महीने में 11 वनडे शतक लगा चुके हैं।

 

 

विराट ने 10 साल में लगाए 37 वनडे शतक

विराट कोहली इन दिनों अपने किरयर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं, नवंबर में वो 30 साल के हो जाएंगे और उन्होंने 10 साल के करियर में 37 शतक लगाए हैं। ऐसे में जाहिर है कि वो कम से कम 5 साल और क्रिकेट खेलेंगे और अगर वो अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हैं तो विराट अभी सचिन के शतकों से 12 शतक पीछे हैं। ऐसे में उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करीब तीन या चार में तोड़ सकते हैं।

 

 

213 मैचों के बाद विराट और सचिन

2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 10 साल के वनडे करियर में 213 मैच खेले हैं, उन्होंने इन मैचों में 59.62 की औसत से 10,076 रन बनाए हैं। इनमें 37 शतक और 48 अर्धशतक हैं। विराट के नाम सबसे तेजी से 8000, 9000 और 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने जब 213 वनडे मैच खेले थे तब उनके नाम 7,969 दर्ज थे। इनमें 22 शतक शामिल थे। यानी, करियर के पहले हॉफ में विराट के आंकड़े सचिन पर भारी हैं।…Next

 

Read More:

डेब्यू मैच से पहले शाहरुख खान बन गए ऋषभ पंत, ट्विटर पर लिखा कुछ ऐसा

धोनी के साथ जोगिंदर शर्मा ने शुरू किया था अपना करियर, 2007 विश्व का थे अहम हिस्सा

जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली के रनों का औसत सचिन तेंदुलकर से ज्यादा, देखें आंकड़े

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh