
Posted On: 7 Feb, 2019 Sports में
1127 Posts
126 Comments
विराट और अनुष्का इन दिनों अपने हॉलिडे को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि, ये कपल वापस भारत लौट चुके है, लेकिन इनकी तस्वीरें अभी भी फैंस को अपनी तरफ खींच रही हैं। बात दें, विराट और अनुष्का न्यूजीलैंड से ही अपना हॉलिडे मनाने चले गए थे। अनुष्का विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही जुड़ी हुई हैं और दोनो ने साथ में न्यूजीलैंड में भी समय बिताया और आखिरकार भारत को वनडे सीरिज में विजेता बनाकर कप्तान कोहली अपनी पत्नी के साथ हॉलिडे मनाने निकल पड़े। दोनों ने अपने हॉलिडे की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अभी भी कुछ तस्वीरें मीडिया में आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर विराट ने अपनी लेडी लव को हॉलिडे के दौरान कैसे करवाया सफर।
अनुष्का के लिए हायर किया प्राइवेट हेलीकॉप्टर
विराट जहां अपनी टीम के साथ छोड़कर पत्नी के साथ घूम रहे हैं वहीं उन्होंने अपनी लेड लव को खास फीस कर नार्वे के लिए प्राइवेट हेलीकॉप्टर ही हायर कर लिया और इसकी झलक उनकी कई सारी तस्वीरों में देखने को मिल रही है। विराट ने जब पहली तस्वीरे हॉलिडे की सोशल मीडिया भी डाली थी, तभी से इस प्राइवेट हेलीकॉप्टर की बातें हो रही थी उस दौरान ये कपल साथ में एयरपोर्ट पर नजर आया था।
पहाड़ और नदियों का लुफ्त उठा रहे हैं
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरे वायरल हो रही हैं जिसमें अनुष्का और विराट किसी बर्फीले पहाड़ पर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में विराट और अनुष्का ने एक दूसरे को हग किया हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में विराट और अनुष्का किसी हरी-भरी पहाड़ी पर नजर आ रहे हैं और उनके पीछे लेक फिर नदी है। इन दोनों फोटो की खास बात ये है कि इसमें विराट-अनुष्का के पीछे हेलीकॉप्टर भी है। ये कपल अपना समय बचाने के लिए ही इस हेलीकॉप्टर से घूम रहा होगा।
जंगल में साथ घूम रहे थे विरूषका
न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद भारत लौटे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हॉलिडे की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में विराट और अनुष्का जंगल में पैदल घूमते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर अब तक 6.20 लाख लाइक्स और 4622 कमेंट्स आ चुके हैं। खास बात ये है की इस दौरान अनुष्का ने जो तस्वीरे शेयर की है उसमें ये कपल आराम करता हुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर अनुष्का की हमशक्ल
वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी हमशक्ल को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अनुष्का और उनकी हमशक्ल को देखकर सभी दोनों को जुड़वा बता रहे हैं। जूलिया ने दो तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा कि ‘अनुष्का शायद हम जुड़वा हैं।’ जूलिया ने पोस्ट में अनुष्का को टैग भी किया। ट्वीट की गई तस्वीर में जूलिया और अनुष्का हूबहू एक जैसे दिख रहे हैं। जूलिया के ट्वीट पर अनुष्का भी रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने लिखा कि ‘ओएमजी हां… मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही।’…Next
Read More:
इन मैदानों में लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए ले सकते हैं स्विमिंग पूल का मजा, लगा सकते हैं डुबकी
कभी मैदान में घुसी कार तो कभी आई मधुमक्खी, इन अजीब कारणों से रोकने पड़े थे मैच
Rate this Article: