Menu
blogid : 7002 postid : 640019

एक नए युग की शुरुआत करेगा यह खिलाड़ी

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है इसमें कुछ भी असंभव नहीं है. कुछ साल पहले तक बल्लेबाजों के लिए यह लगता था कि एकदिवसीय मैच में 200 रन बनाना मुश्किल है. लेकिन हाल के वर्षों में भारतीय बल्लेबाजों ने इसे संभव कर दिखाया है. 200 रन मारने वाले बल्लेबाजों में पहला नाम महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का आता है. इसके बाद सचिन के रिकोर्ड को पहले विरेंद्र सहवाग ने फिर हाल ही में रोहित शर्मा ने भी तोड़ा. इसलिए अगर आने वाले दिनों में सचिन के पहाड़ जैसे रिकोर्ड (एकदिवसीय और टेस्ट में 100 शतक और 35 हजार के करीब रन) टूट जाएं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. सचिन के इस विशाल रिकोर्ड की ओर अगर कोई तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वह हैं युवा बल्लेबाज विराट कोहली. आज विराट कोहली का जन्मदिन है.


virat kohli 1विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रेम कोहली था जबकि माता का नाम सरोज कोहली है. विराट के तीन भाई बहन है जिनमें विराट सबसे छोटे हैं. विराट कोहली ने अपने क्रिकेटिंग कॅरियर की शुरुआत तो 1998 में की थी लेकिन बतौर बल्लेबाज वह सबकी नजरों में 2006 में आए.


Read: मेरी लाज का पहरेदार है तू


इसी साल (2006) कर्नाटक और दिल्ली के बीच खेले गए रणजी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच के दौरान विराट कोहली के पिता का निधन हो गया था लेकिन विराट कोहली ने कर्नाटक के खिलाफ मुश्किल में फंसी अपनी टीम को सहारा देने के लिए पिता की मौत का मातम मनाने की बजाय मैच खेल कर हिम्मत की एक अनोखी मिसाल कायम की है. क्रिकेट के प्रति इस तरह का जज्बा और टेम्प्रामेंट बहुत ही कम देखने को मिलता है. इस तरह का टेम्प्रामेंट 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान तब देखने को मिला जब महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पिता का निधन हो गया.


दूसरी बार विराट कोहली ने चयनकर्ताओं का ध्यान उस समय अपनी ओर खीचा जब अपने ही नेतृत्व में कोहली ने मलेशिया (2008) में खेले गए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करके भारत को विश्व चैम्पियन बनाया. इसी प्रदर्शन के बाद कोहली की जरूरत भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में होने लगी. तब से लेकर अब तक विराट कोहली भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी बने रहे जो निरंतर बेहतर प्रदर्शन करके भारत की जीत में योगदान देता रहा.


Read:  एक नए युग की शुरुआत करेगा यह खिलाड़ी


24 साल का यह यह खिलाड़ी बड़े ही आसानी से मैदान पर खेलकर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना जाता है जिसे बनाने में बड़े-बड़े खिलाड़यों का पूरा कॅरियर लग जाता है. विराट कोहली ने एकदिवसीय मैच में अपने कॅरियर का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ 2009 में लगाया.  आज उनके खाते में 17 शतक हो चुके हैं जो किसी भी युवा खिलाड़ी के नाम पर दर्ज इतने शतक नहीं है. उनके नाम एकदिवसीय मैच में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉड भी है. उन्होंने हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद में 100 रन मारे थे.


विराट कोहली का रिकॉर्ड

एकदिवसीय मैच

मैच रनशतक/ अर्धशतकबैटिंग औसतउच्चतम स्कोर
118 491917/2552.32 183


सचिन तेंदुलकर से तुलना

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेल गए एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुणे में 61, जयपुर में नाबाद 100, मोहाली में 68 और नागपुर में नाबाद 115 रन बनाए, जिससे दो अवसरों पर भारतीय टीम बड़े लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी तुलना सचिन से की जा रही है. उन्हें भविष्य का सचिन बताया जा रहा है. इस बात को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल भी मानते हैं. चैपल ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट के ‘शहजादे’ विराट कोहली आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर की जगह ले सकते हैं.

आपको बताते चले सचिन ने अपना पहला वनडे शतक 79 पारी खेलने के बाद लगाया. इस 79 पारी में उन्होंने कुल रन 2236 रन बनाए. उनका औसत 32.41 रहा जबकि स्ट्राइक रेट 78.48. वहीं जब हम विराट कोहली की बात करते हैं तो आंकड़े कुछ अलग ही बयां करते हैं. कोहली ने 79 पारी में कुल 3233 रन बनाए थे. तब उनके पास 47.57 की औसत से 9 शतक हो चुके थे जबकि उनका स्ट्राइक रेट 84.88 था.


Read More:

जल्द ही टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड

क्या सच में विराट ‘सचिन’ हो सकते हैं ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh