Menu
blogid : 7002 postid : 1392841

न्यूजीलैंड में एक शतक से कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के सा​थ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली कई रिकॉर्ड बना सकते हैं। अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के बारे में बात करें तो पता चलता है की कप्तान के रूप में आज तक न्यूजीलैंड में वनडे या टी20 फॉरमैट में किसी ने शतक नहीं लगाया है। लेकिन इस बार सभी लोगों को लग रहा है की पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों टी20 में विराट शतक लगाकर अपने नाम यह रिकॉर्ड कर सकते हैं। अब तक विराट ने इंग्लैंड,अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में अपने अच्छे फॉर्म से ये साबित किया है की वो हर मैदान पर सफल हैं। ऐसे में जाहिर है की उनके पास न्यूजीलैंड में भी सतक लगाने का मौका है और साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh22 Jan, 2019

 

 

विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक काफी सफल रहें हैं

विराट की कोशिश होगी की वो ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड में भी सफल हों। वैसे बल्लेबाजी की बात करें तो विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक काफी सफल रहें और इस बार भी टीम को उनके काफी उम्मीदें होंगी। वनडे क्रिकेट में विराट का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार है और इस सीरीज में उनकी निगाहें पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग पर जरूर होगी जिन्हें वो पीछे छोड़ सकते हैं।

 

 

शतक बनाकर तोड़ेंगे रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट से पहले कई ऐसे सफल कप्तान है जो भारत को विश्व कप में भी जीत दिलाई है लेकिन न्यूजीलैंड में शतक लगाने का कारनामा तो वह भी नहीं कर पाए ​थे। लेकिन इस दौरे में विराट कोहली न्यूजीलैंड में शतक लगाकर भारत के पूर्व कप्तानों धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ और बिशन सिंह बेदी जैसे सफल कप्तानों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

 

 

सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं विराट

कीवी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में विराट इस वक्त तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जबकि दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं। विराट ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 19 वनडे मैचों में 1154 रन बनाए हैं वहीं सहवाग ने 23 मैचों में 1157 रन बनाए थे। यानी विराट सहवाग को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं। यही नहीं विराट ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे में अब तक कुल पांच शतक लगाए हैं और सहवाग के नाम पर छह शतक है। यहां भी विराट सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं।

 

 

वनडे में विराट का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

वनडे मैचों में विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 72.12 की औसत से 1154 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 154 रन रहा है।

 

 

पिछले दौरे पर ऐसा रहा था विराट का प्रदर्शन

कप्तान के तौर पर विराट का ये पहला न्यूजीलैंड दौरा है। हालांकि वो इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर वर्ष 2014 में गए थे लेकिन तब टीम के कप्तान धौनी थे। पिछले दौरे पर कीवी टीम के खिलाफ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली थी और इसमें विराट ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पांच मैचों में विराट ने 123,78,6,2,82 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज में विराट ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और उन्होंने 291 रन बनाए थे।….Next

 

Read More:

टीम इंडिया टेस्ट में टॉप पर कायम, ODI में नंबर एक की राह नहीं है आसान

विश्व कप 2019 के लिए टीम लगभग तय, लेकिन इस वजह से कोई भी हो सकता है बाहर : रोहित

‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ के आज तक नहीं टूटे ये रिकॉर्ड, आंकड़ों के सरताज हैं द्रविड़

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh