Menu
blogid : 7002 postid : 1269026

धोनी से ज्यादा हुई विराट की सैलरी, अन्य खिलाड़ियों की भी सैलरी बढ़ी

बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में टेस्ट क्रिकेट फीस दोगुना कर दी है. साथ ही ग्रेड के अनुसार भारतीय क्रिकेटरों के सैलरी स्ट्रेक्चनर को भी रिवाइज किया गया है. बीसीसीआई ने खिलाड़ीयों को अब दोगुना फीस देने का फैसला किया है. पहले एख मैच की फीस 7 लाख होती थी लेकिन अब ये बढ़कर 15 लाख हो गई है. आइए जानते हैं इस फीस स्ट्रीक्चखर के रिवाइज करने के बाद किस खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलेगी.
ऐसे तय होती है सैलरी
भारतीय क्रिकेटरों को तीन ग्रेड ए, बी और सी के हिसाब से बांटा गया है.  ग्रेड ए में आने वाले प्लेीयर्स को रिटेनर फीस के रूप में सालाना 1 करोड़ रुपए, बी वालों को 50 लाख और सी ग्रेड में आने वालों को 25 लाख रुपए दिए जाते हैं.
विराट कोहली
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट को मैच के हिसाब से फीस मिलेगी. अगर भारत 4 टेस्ट मैच खेल रहा है तो पूरे टेस्ट सीरीज की सैलरी 28 लाख रूपये होगी.  वहीं हर साल खिलीड़यो को रिटेन किय जाता है जिसकी फीस 1 करोड़ रूपये होती है. वहीं एक दिवसीय मैच में अगर 5 मैच होते हैं तो उसकी फीस करीब 20 लाख रूपये होती है. वहीं टी-20 के 15 मैच में उन्हें 30 लाख रूपये मिलेंगे. कोहली सालभर में करीब 1.92 करोड़ रूपये कमाते हैं. वहीं आईपीएल में इस बार कोहली को करीब 15 करोड़ मिले हैं जो धोनी से ज्यादा है. इस हिसाब से हर मामले मेंककोहली नंबर वन बन रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के पास वनडे और टी-20 की ही कप्तानी है. इस हिसाब से माही की सैलरी कम आंकी जाएगी. धोनी की सालभर की फीस 1 करोड़ रूपये है. वहीं वनडे में 8 मैच के करीब 32 लाख रूपये मिलेंगे. टी-20 के 21 मैच में करीब 42 लाख मिलते हैं. माही की सालभर की कमाई 1.75 करोड़ होती है. माही को आईपीएल में करीब 12 करोड़ रूपये फीस मिलती है जिस हिसाब से वो कोहली से पिछे रह गए हैं.
आर अश्विन
बारत के सबसे सफल गेंदबाज अश्विन ग्रेड एक के खिलाड़ी है इस हिसाब से उनकी सैलरी 1 करोड़ रूपये है. वहीं 6 टेस्ट के करीब 42 लाख, 8 लाख 2 वनडे मैच के और 17 टी-20 मैच के 34 लाख रूपये. अश्विन की कुल कमाई करीब 1.84 करोड़ है.
Read:
अंजिक्य रहाणे
भारत के बेहतर बल्लेजाबजों में से एक रहाणे भी ए ग्रेड में आते हैं. उनकी सालान सैलरी 1 करोड़ रूपये है. 6 टेस्ट के करीब 42 लाख वहीं 4 वनडे के करीब 16 लाख रूपये मिलते हैं. टी-20 के 7 मैच खेलने पर रहाणे को 14 लाख मिलेंगे. इनकी कुल कमाई करीब 1.72 करोड़ रूपये है.
रोहित शर्मा
रोहित बी ग्रेड के खिलाड़ी है उनकी सैलरी 50 लाख रूपये है. 4 टेस्ट के उन्हें करीब 20 लाख और टी-20 के 18 मैचों में करीब 36 लाख रूपये मिलते हैं. 5 वनडे के 10 लाख इस हिसाब से रोहित की कुल कमाई 1.16 करोड़ रूपये है.
रविंद्र जड़ेजा
जड़ेजा भी बी ग्रेड के खिलाड़ी हैं इश हिसाब से उन्हें भी 50 लाख रूपये मिलते हैं. वहीं 3 टेस्ट में उन्हें 15 लाख और 5 वनडे के करीब 10 लाख मिलेत हैं. टी-20 के 17 मैचों में उन्हें 34 लाख रूपये मिलेंगे.
परफॉर्मेंस बोनस
टेस्ट और वनडे में सेंचुरी लगाने के लिए 5 लाख रुपए बोनस दिया जाता है. वहीं डबल सेंचुरी के लिए 7 लाख रुपए बोनस तय है. वहीं टेस्ट, वनडे और टी-20 में 5 विकेट के लिए 5 लाख और 10 विकेट के लिए 7 लाख रुपए का बोनस है…Next
Read More:

बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में टेस्ट क्रिकेट फीस दोगुना कर दी है. साथ ही ग्रेड के अनुसार भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी स्ट्रक्चर को भी रिवाइज किया गया है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अब दोगुना फीस देने का फैसला किया है. पहले एक मैच की फीस 7 लाख होती थी लेकिन अब ये बढ़कर 15 लाख हो गई है. आइए जानते हैं इस फीस स्ट्रक्चर के रिवाइज करने के बाद किस खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलेगी.


dhoni-virat

ऐसे तय होती है सैलरी

भारतीय क्रिकेटरों को तीन ग्रेड ए, बी और सी के हिसाब से बांटा गया है.  ग्रेड ए में आने वाले प्लेयर्स को रिटेनर फीस के रूप में सालाना 1 करोड़ रुपए, बी वालों को 50 लाख और सी ग्रेड में आने वालों को 25 लाख रुपए दिए जाते हैं.


idnia


विराट कोहली

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट को मैच के हिसाब से फीस मिलेगी. अगर भारत 4 टेस्ट मैच खेल रहा है, तो उनकी पूरे टेस्ट सीरीज की सैलरी 28 लाख रूपये होगी.  वहीं एक दिवसीय मैच में अगर 5 मैच होते हैं तो उनकी फीस करीब 20 लाख रूपये होती है. वहीं टी-20 के 15 मैच में उन्हें 30 लाख रूपये मिलेंगे. कोहली सालभर में करीब 1.92 करोड़ रूपये कमाते हैं. वहीं आईपीएल में कोहली को करीब 15 करोड़ मिले हैं, जो धोनी से ज्यादा है. इस हिसाब से सैलरी के मामले में कोहली नंबर वन पर बने हैं.



महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के पास वनडे और टी-20 की ही कप्तानी है. इस हिसाब से माही की सैलरी कम आंकी जाएगी. धोनी की सालभर की फीस 1 करोड़ रूपये है. वहीं वनडे में 8 मैच के करीब 32 लाख रूपये मिलेंगे. टी-20 के 21 मैच में करीब 42 लाख मिलते हैं. माही की सालभर की कमाई 1.75 करोड़ होती है. माही को आईपीएल में करीब 12 करोड़ रूपये फीस मिलती है.


dhoni-


आर अश्विन

बारत के सबसे सफल गेंदबाज अश्विन ग्रेड ए के खिलाड़ी हैंं. इस हिसाब से उनकी सैलरी 1 करोड़ रूपये है. वहीं 6 टेस्ट के करीब 42 लाख, 8 लाख 2 वनडे मैच के और 17 टी-20 मैच के 34 लाख रूपये मिलते हैं. अश्विन की कुल कमाई करीब 1.84 करोड़ है.


ashwin


Read: फिल्मी सितारों से नहीं है कम ये क्रिकेटर्स, विज्ञापनों से बटोरते हैं इतना पैसा


अंजिक्य रहाणे

भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहाणे भी ए ग्रेड में आते हैं. उनकी सालान सैलरी 1 करोड़ रूपये है. 6 टेस्ट के करीब 42 लाख वहीं 4 वनडे के करीब 16 लाख रूपये मिलते हैं. टी-20 के 7 मैच खेलने पर रहाणे को 14 लाख मिलेंगे. इनकी कुल कमाई करीब 1.72 करोड़ रूपये है.



रोहित शर्मा

रोहित बी ग्रेड के खिलाड़ी हैंं, उनकी सैलरी 50 लाख रूपये है. 4 टेस्ट के करीब 20 लाख और टी-20 के 18 मैचों में करीब 36 लाख रूपये उन्हें मिलते हैं. उनकी 5 वनडे के 10 लाख इस हिसाब से रोहित की कुल कमाई 1.16 करोड़ रूपये है.


ROHIT_


रविंद्र जड़ेजा

जड़ेजा भी बी ग्रेड के खिलाड़ी हैं, इस हिसाब से उन्हें भी 50 लाख रूपये मिलते हैं. वहीं 3 टेस्ट में उन्हें 15 लाख और 5 वनडे के करीब 10 लाख मिलेत हैं. टी-20 के 17 मैचों में उन्हें 34 लाख रूपये मिलेंगे.


Ravindra


परफॉर्मेंस बोनस

टेस्ट और वनडे में सेंचुरी लगाने के लिए 5 लाख रुपए बोनस दिया जाता है. वहीं डबल सेंचुरी के लिए 7 लाख रुपए बोनस तय है. वहीं टेस्ट, वनडे और टी-20 में 5 विकेट के लिए 5 लाख और 10 विकेट के लिए 7 लाख रुपए का बोनस है…Next


Read More:

क्रिकेट बैट स्टीकर्स से भी होती है कमाई!! विराट, धोनी और युवी लेते हैं इतने पैसे

केवल हंसकर इतने लाख रुपये कमाते हैं सिद्दू, जानें उनकी कमाई का अन्य जरिया

मैदान पर जौहर दिखाने वाले इन स्टार क्रिकेटरों ने की है इतनी पढ़ाई

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh