Menu
blogid : 7002 postid : 1390789

विराट को चाहिए सिर्फ 20 रन, उसके बाद उन्हें रोकना है मुश्किल

भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा। ये दौरा विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान सबसे कठिन माना जा रहा है। इस वक्त हर किसी की नजर विराट और उनके बल्ले पर ही है। विराट ने वनडे और टी-20 में अच्छा खेल दिखाया था, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि विराट टेस्ट में लंबी पारी खेलेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने विराट को लेकर कहा है  ‘विराट के लिए पहले टेस्ट मैच में शुरुआती 20 रन काफी जरूरी होंगे’।

Shilpi Singh
Shilpi Singh1 Aug, 2018

 

 

चार साल में परिपक्व हो गए हैं विराट

राजपूत ने पीटीआई से कहा कि, ‘विराट काफी आक्रामक खिलाड़ी है और उसे आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना पसंद है। सबकी नजरें उनके प्रदर्शन पर होंगी, उसका क्योंकि पिछला दौरा (2014) बहुत खराब रहा था। विराट इन चार सालों में और परिपक्व हो गया है, वह पहले की तुलना में अपने खेल को काफी अच्छे से समझता है। मैं एक कदम आगे जाकर कहूंगा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की उम्र चार साल बढ़ गई है, उनके पास पहले वाली गति नहीं होगी लेकिन गेंद स्विंग कराने की कला के कारण वे इंग्लैंड के हालात में घातक साबित होंगे’।

 

 

शुरुआती 20 रन काफी अहम होंगे

राजपूत ने विराट की बात करते हुए कहा कि, ‘कोहली ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। वह शानदार फॉर्म में है और मुझे लगता है कि वह सीरीज की शुरुआत बड़ी पारी के साथ करना चाहेगें और पहला टेस्ट काफी अहम है। विराट के लिए शुरुआती 20 रन काफी अहम होंगे, अगर वह 20 रन बना लेते हैं तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे’।

 

 

इंग्लैंड में खुद को साबित करेंगे विराट

राजपूत आगे कहा कि, ‘विराट खुद को भी साबित करना चाहते होंगे और उनके दिमाग में भी ऐसी बातें चल रही होंगी। इंग्लैंड का दौरान उनके लिए नया है और वो पिछले कुछ सालों में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और कई सारे शतक अपना नाम किए हैं और कई सारे मैच जीते हैं और वह इसे इंग्लैंड में साबित करना चाहते हैं।

 

 

भारत चुने अपना दो स्पिनर

टीम की गेंदबाजी की रणनीति पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘भारतीय टीम को तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए’। फिलहाल भारत के पास अश्विन,जडेजा और कुलदीप यादव के तौर पर तीन स्पिनर है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प है कि टीम किन स्पिनर गेंदबाजों के साथ उतरती है।…Next

 

Read More:

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

11 साल बाद इंग्लैड में टेस्ट खेलेंगे दिनेश कार्तिक, दोहरा पाएंगे 2007 का इतिहास!

भारतीय कप्तान मिताली राज पर बनेगी बॉयोपिक, ये एक्ट्रेस करना चाहती है काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh