Menu
blogid : 7002 postid : 1392780

इस तारीख से जुड़ा है विराट का दिलचस्प संयोग, इसी दिन शतक से करते हैं साल का आगाज

भारत के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली गई सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा। ये उनके वनडे करियर का 39वां शतक है। इसी के साथ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। वहीं इस पारी के साथ ही उनके नाम पर एक खास संयोग जुड़ गया। एक तरह से कहा जा सकता है कि 15 जनवरी की डेट विराट के लिए लकी है। पिछले तीन सालों से उन्‍होंने लगातार इस 15 जनवरी को शतक जमाए हैं, इसमें दो वनडे और एक टेस्‍ट शतक शामिल है। आइए डालते हैं, विराट कोहली के 15 जनवरी को बनाए इन शतकों पर नजर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 Jan, 2019

 

 

विराट ने बनाया 39वां शतक

शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट बल्लेबाजी करने उतरे। जब विराट बैटिंग करने आए तब टीम इंडिया का स्कोर 47 रन था। ऐसे में विराट ने संभलकर शुरुआत की और 66 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने अर्धशतक के दौरान चार चौके जड़े। अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट ने अपने बल्ले का गियर बदला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। दूसरे छोर पर कुछ देर रोहित शर्मा ने, कुछ देर अंबाती रायुडु ने दिया। लेकिन रायुडु के आउट होने के बाद धोनी ने दूसरे छोर पर विकेट थाम लिया। ऐसे में विराट ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंद पर वनडे में अपना 39वां शतक पूरा किया।

 

 

कई सालों से 15 जनवरी को लगाते हैं शतक

पुणे में इंग्‍लैंड के खिलाफ 15 जनवरी 2017 को हुए मैच में विराट कोहली के 122 रन बनाए थे इस दौरान। वहीं पिछले साल जब भारत अफ्रीका के दौरे पर थी तब विराट ने 15 जवनरी 2018 को सेंचुरियन में अफ्रीका के खिलाफ 153 रन की पारी खेली थी, बता दें ये शतक विराट ने टेस्ट मैच में बनाया था। एडिलेड में 15 जनवरी 2019 यानी मंगलवार को हुए वनडे में विराट ने फिर शतक जड़ा और भारतीय टीम छह विकेट से जीती। विराट ने इस मैच में 112 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 104 रन बनाए।

 

 

सबसे ज्यादा शतक के मामले में तीसरे पायदान पर

इसके साथ ही विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की संख्या 64 हो गई है। विराट के नाम टेस्ट में 25 शतक दर्ज हैं। ऐसे में सबसे अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। संगकारा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 63 शतक दर्ज है। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतकों के मामले में  विराट कोहली से ऊपर अब केवल सचिन तेंदुलकर(100) और रिकी पॉन्टिंग(71) रह गए हैं।

 

 

विदेश में सबसे ज्यादा वनडे शतक
विराट कोहली ने मंगलवार को 39वां वनडे शतक जड़ा। यह विदेशी सरजमीं पर उनका 22वां शतक है। विराट एकदिवसीय क्रिकेट में विदेश में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। सचिन ने विदेश में 29 शतक जड़े थे वहीं विराट के अब 22 शतक हो गए हैं। इससे पहले विराट इस मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा के साथ 21-21 शतक के साथ बराबरी पर थे।

 

 

टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली वनडे में जीत में सबसे ज्यादा शतक बनाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी से एक कदम दूर रह गए हैं। सचिन ने टीम इंडिया की जीत के दौरान 33 शतक हैं। विराट ने जिन 39 वनडे मैचों में शतक जड़े हैं उनमे से 32 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। वहीं रिकी पॉन्टिंग ने वनडे में 25 बार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। …Next

 

Read More:

टीम इंडिया टेस्ट में टॉप पर कायम, ODI में नंबर एक की राह नहीं है आसान

विश्व कप 2019 के लिए टीम लगभग तय, लेकिन इस वजह से कोई भी हो सकता है बाहर : रोहित

‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ के आज तक नहीं टूटे ये रिकॉर्ड, आंकड़ों के सरताज हैं द्रविड़

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh