Menu
blogid : 7002 postid : 1389911

सचिन ने कोहली के लिए लिखा ‘भावुक’ लेख, कहा- देश के गर्व और सम्मान में करते रहेंगे इजाफा

विराट कोहली सफलता के शिखर पर हैं। वे दुनियाभर में फेमस हैं। करोड़ों की संख्‍या में लोग उन्‍हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। वे देश के युवाओं के रोल मॉडल हैं। उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। वे क्रिकेट के सुपरस्‍टार हैं। अब टाइम मैग्जीन ने अपनी 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जगह देकर इस बात पर मुहर लगा दी है। विराट कोहली इस सूची में स्थान बनाने वाले 6 खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली को टाइम मैग्जीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल किए जाने पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने मैग्जीन में कोहली की प्रोफाइल लिखी है, जो काफी भावुक लेख है। आइये आपको बताते हैं कि सचिन ने कोहली के लिए क्‍या लिया है।

 

 

2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत के लिए था बेहद महत्वपूर्ण

सचिन तेंदुलकर ने लिखा है ‘एक दशक पहले ही वह जानते थे कि एक बेहतरीन खिलाड़ी का उदय हो रहा है। 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह भारत के युवा खिलाड़ियों की अगली पंक्ति तैयार कर रहा था, जो आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह पहला मौका था, जब मैने एक जुनूनी खिलाड़ी को टीम का नेतृत्व करते देखा था।’ सचिन ने लिखा कि ‘आज विराट कोहली हर घर में पहचाना जाने वाला नाम और क्रिकेट का चैंपियन बन गया है। आज भी रनों के लिए उसकी भूख कमाल की है, यही उसके खेल की पहचान है।’

 

 

सचिन ने विराट में दिखाया यकीन

सचिन ने आगे लिखा कि ‘उनके पिता कहा करते थे कि मैं जो कर रहा हूं उस पर फोकस करूं तो मेरे आलोचक भी मेरे प्रशंसक बन जाएंगे। विराट अपने खेल में भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं।’ सचिन ने कोहली को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि ‘मुझे यकीन है कि वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और खेल से देश के गर्व और सम्मान में इजाफा करते रहेंगे।’ बता दें कि कोहली के अलावा जिन खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है, उनमें टेनिस स्टार रोजर फेडरर, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी केविन डुरेंट, अमेरिका के स्नोबोर्डिंग खिलाड़ी कोले किम, फिगर स्केटिंग खिलाड़ी एडम रिपन और अमेरिकी फुटबॉलर जेजे वाट जैसे दिग्गजों के नाम हैं।

 

 

विराट के खाते में 35 वनडे और 21 टेस्ट शतक

गौरतलब है कि कोहली फिलहाल वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं, वहीं टेस्ट में वे दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। अभी तक खेले 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों (टेस्‍ट, वनडे और टी20) में कोहली अभी तक 17125 रन बना चुके हैं। इसमें 35 वनडे शतक और 21 टेस्ट शतक शामिल हैं। आगामी इंग्लैंड दौरे पर कोहली की बल्लेबाजी की कड़ी परीक्षा होनी है। बता दें कि पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान कोहली की बल्लेबाजी नहीं चली थी। ऐसे में इस बार सभी की निगाहें कोहली पर होंगी…Next

 

Read More:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड

डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!

बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्‍शन स्‍टंट!

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh