Menu
blogid : 7002 postid : 1391030

कप्तान कोहली ने तीसरे टेस्ट में अपने ‘विराट’ शतक से बनाए ये खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक (103) जमाया और टीम इंडिया की इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त लेने में अहम भूमिका निभाई। लॉर्ड्स टेस्ट में खराब प्रदर्शन को दरकिनार करते हुए विराट ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन की दूसरी पारी में 103 रन की शानदार पारी खेली। ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर नॉटिंघम टेस्ट में शतक लगाकर आखिर उन्होंने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Shilpi Singh
Shilpi Singh21 Aug, 2018

 

 

कोहली ने इंग्लैंड में 400 से ज्यादा रन का स्कोर किया

विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद दूसरे ऐसे एशियन कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 400 से ज्यादा रन का स्कोर किया। साल 1990 में अजहरुद्दीन ने 426 रन बनाए थे। विराट ने 3 मैचों के 6 पारियों में 400 से ज्यादा रन का स्कोर अपने नाम किया। गौरतलब है कि विराट कोहली ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 149 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली का बल्ला नहीं चला था।

 

 

सर्वाधिक शतक लगाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज कोहली

58 इंटरनेशनल शतक के साथ विराट कोहली सर्वाधिक शतक लगाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज़ बन गए हैं। सबसे ज्यादा 100 शतकों का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं, जबकि इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 71 शतक, कुमारा संगाकारा ने 63 और जैक कैलिस ने 62 शतक ठोके हैं। वैसे विराट धीरे-धीरे 60 शतकों की तरफ बढ़ रहे हैं।

 

 

लगातार तीसरे कैलेंडर वर्ष में पांच से ज्‍यादा शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 6 शतक लगाकर विराट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर 7 शतकों के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर 4 शतकों के साथ हाशिम अमला, मैथ्यू हेडन समेत तीन और बल्लेबाज शामिल हैं।

 

 

विदेशो में सबसे ज्यादा शतक पर दूसरे नंबर पर काबिज

टेस्ट में विदेशी धरती पर सबसे ज्याद शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। यदि भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा 17 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 10 शतक हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ जिन्होंने 10 शतक लगाए। उसके बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 8 शतक  और मोहम्म्द अजहरुद्दीन ने 6 शतक अपने नाम किए थे।…Next

 

 

Read More:

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

अफरीदी से मोहम्मद शमी तक, इन क्रिकेटरों के रहे हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स

एशिया के बाहर पिछले 5 सालों से फ्लॉप हैं धवन, बना पाए हैं केवल एक शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh