Menu
blogid : 7002 postid : 1392951

भारत ने अब तक जीती 10 सीरीज, लेकिन कप्तान विराट की चिंता अब भी नंबर-4 की बल्लेबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम के जीत का सिलसिला जारी है और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड को भी मात दे दी है। भारत ने पिछली 11 वनडे सीरीज में से 10 में जीत हासिल की है लेकिन नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए सही खिलाड़ी की समस्या अब तक हल नहीं हुई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि इस समस्या को सुलझाने की कोशिश जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतने के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली।

Shilpi Singh
Shilpi Singh30 Jan, 2019

 

 

ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद कोहली का बयान

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के बाद कोहली ने कहा था, चौथे नंबर पर काफी प्रयोग हो चुके हैं। एडीलेड में बल्लेबाजी क्रम आदर्श था जिसमें रायडू चौथे नंबर पर उतरे थे लेकिन वह टीम संयोजन में प्रयोग करते रहेंगे जब तक कोई चौथे नंबर पर जिम्मेदारी नहीं ले लेता।

 

 

न्यूजीलैंड में जीत के बाद कोहली का बायन

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कहा, “अगर आप पिछले पांच वनडे मैच देखें, जिसमें से हमने दो ऑस्ट्रेलिया और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं तो मैं कहूंगा कि बल्लेबाजी क्रम में नम्बर-4 के स्थान पर सही बल्लेबाज की तलाश की समस्या को हम अब भी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।”

 

 

चौथे नंबर के बल्लेबाज की परेशानी नहीं सुलझी

साल 2017 के जून में चैम्पियंस ट्रॉफी के समापन के बाद से अब तक भारतीय वनडे टीम में नम्बर-4 के स्थान पर अब तक नौ बल्लेबाजों को उतारा जा चुका है। इसमें अंबाती रायडू ने नौ पारियों में 341 रन बनाए हैं, वहीं दिनेश कार्तिक ने संतुलित प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या को भी देखा गया है।

 

 

मध्यम क्रममें हैं दिनेश और धोनी

दिनेश अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में मध्यम क्रम में मुश्किल परिस्थितियों में हम उन्हें कभी भी उतार सकते हैं। रायडू जब खेलना शुरू करते हैं, तो अपनी बल्लेबाजी क्रम पर आपका विश्वास और भी मजबूत हो जाता है। धोनी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी अच्छे जोन में हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों को देखकर मुझे नहीं लगता कि ये समस्या इतनी भी बड़ी है।

 

 

इतने बल्लेबाजों ने अबतक की है नंबर 4 पर बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले विश्व कप के बाद भारत ने कई बल्लेबाजों को नंबर चार पर उतारा। इनमें से महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक पारियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। एशिया कप में कोहली की अनुपस्थिति में रायडू नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे जहां उन्होंने निरंतरता दिखाई थी। इसके अलावा कई मौकों पर दिनेश कार्तिक,युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या,लोकेश राहुल,मनोज तिवारी, केदार जाधव और रायडू नंबर। अंजिक्य रहाणे को एक समय नंबर चार के लिए आदर्श बल्लेबाज माना जाता था।

 

 

रायुडू नंबर-4 पर हिट

एशिया कप में कोहली की अनुपस्थिति में रायुडु नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे जहां उन्होंने निरंतरता दिखायी थी। अब कप्तान की वापसी के बाद उन्हें नंबर चार पर आजमाया गया जिसमें वो खरे उतरे हैं। इसलिए एशिया कप में कप्तान रहे रोहित को लगता है कि भारत की लंबे समय से चली आ रही नंबर चार की समस्या सुलझ गयी है। विश्व कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा वहीं उनका प्रर्दशन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर ठीक रहा है, लेकिन उनसे और बेहतरीन प्रर्दशन की उम्मीद है।…Next

 

Read More:

न्यूजीलैंड पुलिस ने टीम इंडिया को लेकर जारी की ‘मजेदार चेतावनी’, अपने देश के खिलाड़ियों की जमकर की खिंचाई

इन मैदानों में लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए ले सकते हैं स्विमिंग पूल का मजा, लगा सकते हैं डुबकी

कभी मैदान में घुसी कार तो कभी आई मधुमक्खी, इन अजीब कारणों से रोकने पड़े थे मैच

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh