Menu
blogid : 7002 postid : 534

अस्त हो रहे हैं ये सीनियर खिलाड़ी

sehwag, zaheer, harbhajanइस समय भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर यह चर्चा चल रही है कि क्या विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान भारतीय टीम में दोबारा वापसी कर पाएंगे या नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले काफे दिनों से ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं. हाल में इन तीनों को इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी नहीं चुना गया. जाहिर है इसके पीछे इनका प्रदर्शन और फिटनेस है.


Read:इनके सामने तो गंगनम स्टाइल भी फेल


तो क्या यह मान लिया जाए कि अब इन खिलाड़ियों का कॅरियर खत्म होने के कगार पर है? भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ऐसा नहीं मानते. गांगुली का कहना है कि अभी यह कह देना कि इन खिलाड़ियों का कॅरियर खत्म हो गया है बहुत ही जल्दबाजी होगी. वह आगे कहते हैं कि पहले भी ऐसा हुआ है कि इन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जोरदार तरीके से वापसी की है. आपको हम बता दें कि भारत के इन तीनों खिलाड़ियों (वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान) ने सौरव गांगुली के नेतृत्व में ही अपने कॅरियर को ऊंचाई दिया.


वैसे इस तरह की आवाज उठने की पूरी संभावना थी क्योंकि पिछले दिनों जिस तरह ये तीनों खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दे रहे थे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि इन्होंने भारतीय टीम के लिए एक दशक से ज्यादा समय तक अपनी सेवा दी है. टीम को इनके अनुभव का बिलकुल ही फायदा नहीं मिल रहा था. खासकर वीरेंदर सहवाग टीम में लगातार बने रहने के बावजूद भी अपनी बल्लेबाजी से न तो चयनकर्ताओं को प्रभावित कर पा रहे थे और न ही अपने चाहने वालों को.


जानकार इसके पीछे की वजह को ज्यादा क्रिकेट के रूप में देखते हैं. आज खिलाड़ी एक खिलाड़ी न रहकर पैसे की मशीन बन चुका है. आईपीएल के मालिकों से लेकर बीसीसीआई तक हर कोई यह चाहता है कि कैसे इन खिलाड़ियों को निचोड़कर पैसा निकाला जाए. यहां स्वयं खिलाड़ी भी अपनी फिटनेस को दरकिनार करके पैसे के इस दलदल में कूद जाते हैं. शायद इसलिए भी क्योंकि इसमें कहीं न कहीं उनका भी बड़ा मुनाफा है.


Read: इतने असंवेदनशील हो सकते हैं अजित पवार


यह ज्यादा क्रिकेट ही है जिसकी वजह से ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस बरकरार नहीं रख पा रहे. जिसका परिणाम यह हुआ कि ये खिलाड़ी भारतीय टीम में तो दूर आईपीएल में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं. फिटनेस की वजह से ही अभी चल रहे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बल्लेबाज सहवाग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए गेंदबाज जहीर खान टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.


इनके खराब प्रदर्शन और फिटनेस की वजह से इन खिलाड़ियों की राह इतनी आसान नहीं है जितना सौरभ गांगुली सोच रहे हैं. भारतीय टीम में आज जिस तरह से युवा खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, अश्विन, भुनेश्वर कुमार जैसे क्रिकेटर शामिल हैं,  वह संकेत है कि इन सीनियर खिलाड़ियों के अस्त होने का समय आ गया है.


Read:

अब सहवाग के संन्यास की बारी !!

सहवाग नहीं सुधर सकते..


Tags: Virender Sehwag, Harbhajan Singh and Zaheer Khan, Cricket Team, Indian Cricket Team, IPL, BCCI, वीरेंद्र सहवाग,  हरभजन सिंह,  गेंदबाज जहीर खान.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh