Menu
blogid : 7002 postid : 1150068

जीत के नशे में ये सब कर गए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी!

अक्टूबर 2014 की बात है जब कैरिबियाई (वेस्टइंडीज) टीम सीरिज को बीच में ही छोड़कर स्वदेश चली गई. माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज खिलाडियों और वेस्टइंडीज बोर्ड में वेतन विवाद के चलते यह दौरा रद्द किया गया था.

darren sammy



आज भी वेस्टइंडीज बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच वेतन को लेकर विवाद है. इसका दर्द वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में देखा जा सकता है. बीते रविवार को वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को हराया तो मानो ऐसा लगा कि फिल्म ‘लगान’ की तरह क्रिकेट में किसानों ने अंग्रेजों को पटकनी दी है. मैच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जीत की खुशी इस तरह से जाहिर की जैसे उन्होंने अंग्रेजो के गुरूर को तोड़ा हो. हालांकि उन्होंने अपनी इस शानदार जीत से वेस्टइंडीज बोर्ड को भी जवाब दिया है.


pic01

डैरेन सैमी का जवाब

वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने मैच के बाद कहा- “वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से किसी भी तरह की मदद न पाने के बावजूद खिलाड़ियों ने अपने दम पर ही एक नए मैनेजर रॉल लेविस को चुना जिसे मैदान का कोई अनुभव नहीं था, लेकिन उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई.”


file96

डैरेम सैमी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा – “हमारे मैनेजर को महज टीम की जर्सी हासिल करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था लेकिन एक बार जब हमने ये हासिल की तो मन में ठान लिया था कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.”


pic02

ड्वेन ब्रावो का दर्द

कप्तान डैरेम सैमी की तरह ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को मैच के बाद खूब कोसा. उन्होंने कहा –“ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से ज्यादा तो बीसीसीआई हमारा सहयोग करता है.”


marlon

हालांकि वेस्टइंडीज की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मार्लन सैमुअल्स ने मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.


pic03

यही नहीं, टीम की जीत के जश्न में सैमुअल्स इस कदर मदहोश हो गए कि जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बदतमीजी भी की…next


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh