Menu
blogid : 7002 postid : 1391111

जानें कैसे खेला जाएगा ‘100 बॉल क्रिकेट’, इस फॉर्मेट से क्यों परेशान हैं किंग कोहली

एक ऐसा दौर था, जब टेस्ट क्रिकेट ही सबकुछ माना जाता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ 50 ओवर के मैन यानि वनडे ने सबका ध्यान खींचा। क्रिकेटर सफेद जर्सी के बाद रंगीन जर्सी में नजर आने लगे और उसके बाद टी20 क्रिकेट और कहीं कहीं 10 ओवर का मैच भी खेला जाता है। लेकिन आने वाले सालों में क्रिकेट के नए फॉर्मेट ‘100 बॉल क्रिकेट’ से लोग रुबरु होंगे। इसे 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कैसा होगा  ‘100 बॉल क्रिकेट’।

Shilpi Singh
Shilpi Singh30 Aug, 2018

 

 

 

 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का है ये आइडिया

दरअसल, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) क्रिकेट के नए फॉर्मेट ‘100 बॉल’ को लाने की तैयारी कर रहा है। इंग्लैंड ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी और इसे कई सारे क्रिकेटरो का सर्पोट भी मिल रहा है। खास बात ये है कि इसमें टी-20 फॉर्मेट से 20 गेंद कम होंगी, टी20 में 120 गेंदें फेंकी जाती हैं लेकिन ‘100 बॉल क्रिकेट’ में उससे 20 गेंदें कम फेंकी जाएंगी।

 

 

कुछ ऐसे होंगे 100 बॉल के फॉर्मेट  में ओवर

100 बॉल के फॉर्मेट में छह गेंदें एक ओवर में नहीं फेंकी जाएंगी, क्योंकि 100 बॉल के फॉर्मेट में ये फिट नहीं बैठती हैं। ऐसे में हर पारी में 15 ओवर छह गेंद के होंगे। इस तरह कुल 90 बॉल हो जाएंगी। बची 10 गेंद एक ही ओवर में डाली जाएंगी। फिलहाल, यह तय नहीं हुआ है कि ये ओवर पारी की शुरुआत, बीच में या आखिर में फेंका जाएगा।

 

 

 

इस फॉर्मेट का पहला टूर्नामेंट 2020 में होगा

ईसीबी इस टूर्नामेंट को 2020 में कराने की तैयारी कर रही है। इसमें लॉर्ड्स, ओवल, एजबस्टन, हेडिंग्ले, ट्रेंट ब्रिज, ओल्ड ट्रैफर्ड, कार्डिफ और साउथेम्प्टन की टीमें शामिल हो सकती हैं। मेन्स के साथ वुमेन्स टूर्नामेंट भी खेला जाएगा। इंग्लैंड की घरेलू 20-20 प्रतियोगिता, टी-20 ब्लास्ट भी साथ में जारी रहेगी। ईसीबी इस टूर्नामेंट से आईपीएल और बिग बैश लीग को टक्कर देना चाह रहा है।

 

 

विराट को नहीं पसंद आया 100 बॉल का फॉर्मेट

इंग्लैंड में 100 बॉल क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है, जिस पर विराट कोहली ने अपनी राय रखते हुए इसे क्रिकेट के लिए खतरनाक बताया है। विराट कोहली ने बयान दिया, ‘लोग 100 बॉल क्रिकेट को लेकर उत्साहित हैं लेकिन मैं एक और फॉर्मेट के बारे में नहीं सोच सकता। मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं पैसा क्रिकेट पर हावी होता जा रहा है, जिससे मुझे दुख हो रहा है’। मुझे आईपीएल पसंद है, बिग बैश लीग भी मुझे पसंद है, क्योंकि इससे आप प्रतिस्पर्धी रहते हैं।  एक क्रिकेटर के तौर पर आप यही चाहते हैं।

 

 

माइकल वॉन, आकाश चोपड़ा ने किया समर्थन

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा है कि 100 गेंद के मैच का विरोध करने वाले लोग वहीं हैं, जो शुरुआत में टी20 के पक्ष में नहीं थे। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि यह क्रिकेट के लिए अच्‍छा है। इंग्लैंड के पूव कप्तान कुक और टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी इसका सर्मथन किया है।…Next

 

 

Read More:

साउथम्पटन टेस्ट भारत के लिए करो या मरो, हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

मेजर ध्यानचंद की 113वीं जयंती, हिटलर भी था हॉकी के जादूगर का मुरीद

5 धाकड़ क्रिकेटर, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंकाया

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh