Menu
blogid : 7002 postid : 1374872

जब इस भारतीय गेंदबाज ने जड़े थे लगातार 4 छक्‍के, बनाया था खास रिकॉर्ड!

क्रिकेट के मैदान पर कब, कौन सा कारनामा हो जाए, यह किसी को नहीं पता होता। कब, कौन नया रिकॉर्ड बना जाए या कब कितना बड़ा रिकॉर्ड टूट जाए, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। शायद इसीलिए इसे अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में भी ऐसे कई मौके आए हैं, जो किस्‍से के साथ-साथ शानदार रिकॉर्ड बन गए। एक ऐसा ही किस्‍सा जुड़ा है भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से। अपनी गेंदों की स्विंग से एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों को परेशान कर चुके जहीर ने बल्‍लेबाजी बहुत कम की है। मगर जब की है, तो कुछ ऐसा खेल दिखाया कि लोग हैरान रह गए हैं। आइये आपको जहीर की बल्‍लेबाजी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्‍सा बताते हैं।


zaheer khan


चार छक्‍के लगाकर कर दिया हैरान


zaheer khan1


भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का वनडे मैचों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42/5 विकेट रहा है। अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले जहीर खान की बल्लेबाजी का नंबर ज्यादातर मैचों में आता ही नहीं था। मगर गेंदबाजी करने वाले जहीर ने बल्लेबाजी में एक बार ऐसा करिश्मा कर दिखाया, जो शायद हर बल्लेबाज करने की चाहत रखता हो। जहीर खान ने एक मैच में बल्‍लेबाजी करते हुए चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। जहीर की यह पारी यादगार पारियों में गिनी जाती है।


जोधपुर में हुआ था मैच


zahir khan


बात सन् 2000 की है, जब राजस्‍थान के जोधुपर में भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था। इस मैच में जहीर खान आखिरी में खेलने आए थे। जब वो क्रीज पर पहुंचे, तो भारत की पारी में कम ही ओवर बचे थे। जहीर ने गेंदबाज हेनरी ओलंगा के अंतिम ओवर की चार गेंदों पर लगातार छक्का लगाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।


जहीर के नाम रहा रिकॉर्ड


zaheer khan13


भारतीय बल्‍लेबाज द्वारा वनडे क्रिकेट में एक ओवर में लगातार सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम काफी दिनों तक रहा। हालांकि, जब जहीर बल्‍लेबाजी करने उतरे थे, तो शायद उनको भी नहीं पता था कि वे ऐसी पारी खेल जाएंगे…Next


Read More:

आज है नई दिल्‍ली का जन्‍मदिन, जानें कैसे बसी थी यह खूबसूरत राजधानी विराट कोहली या अनुष्का शर्मा, जानिए दोनों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखाबैंक अकाउंट खोलने वालों को राहत, मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की तारीख भी बढ़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh