Menu
blogid : 7002 postid : 1346843

जब धोनी ने बनाया शतक तो सचिन तेंदुलकर रहे फ्लॉप, हैरान कर देंगे आंकड़े

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने देश को और क्रिकेट जगत को कुछ ऐसे यादगार लम्हें दिए हैं, जो कभी नहीं भुलाए जा सकेंगे. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उसी लिस्ट में आते हैं, जिनके कारनामे भुलाए नहीं जा सकते. ये दोनों दिग्गज वर्षों तक एक-दूसरे के साथ खेले, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसे मौके भी आए जब सचिन बेहद कम रन पर आउट हुए, जबकि उसी दिन माही का बल्ला खूब चला और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.


cover dhoni sachin


1. पाकिस्तान के खिलाफ धोनी 148, सचिन 2 रन

पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने 148 रनों की शानदार पारी खेलकर वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक बनाया था. इस पारी को आज भी लोग याद करते हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस मैच में सचिन तेंदुलकर मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 58 रनों से हराया था.


Dhoni


2. श्रीलंका के खिलाफ धोनी 183, सचिन 2 रन

31 अक्टूबर 2005 को महेन्द्र सिंह धोनी के बल्ले से दूसरा शतक निकला. इस बार उन्होने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 183 रनों की पारी खेली, लेकिन संयोग देखिये, सचिन के बल्ले से इस बार भी सिर्फ 2 रन निकले. इस मैच में भी भारत को 6 विकेट से जीत मिली.


MS Dhoni



3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी 124, सचिन 4 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर से धोनी के बल्ले ने आग उगला और उनके बल्ले से 5वां शतक निकला. सचिन की मौजूदगी में यह उनका तीसरा शतक था. इत्तेफाक देखिये इस बार सचिन सिर्फ 4 रन ही बना सके. इस मैच में भी भारत को 99 रनों से जीत हासिल हुई.


ms-dhoni-australia-



4. श्रीलंका के खिलाफ धोनी 107, सचिन 43 रन

सचिन की मौजूदगी में धोनी ने चौथा शतक श्रीलंका के खिलाफ 2009 में लगाया. इसके बाद धोनी, सचिन की मौजूदगी में कभी सैकड़ा नहीं बना सके.


mahi

इस बार धोनी ने 107 रनों की पारी खेली, जबकि सचिन 43 रन ही बना सके. इस बार श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया…Next


Read More:

धोनी थे टीसी तो डीविलियर्स करते थे रिसर्च, क्रिकेट में आने से पहले ये करते थे सितारे

फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत करना चाहते थे आत्महत्या, 9 साल छोटी पत्नी ने दिया साथ

कमाई में भी अव्‍वल हैं ये 5 मशहूर अंपायर, लाखों में है इनकी सैलरी

धोनी थे टीसी तो डीविलियर्स करते थे रिसर्च, क्रिकेट में आने से पहले ये करते थे सितारे
फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत करना चाहते थे आत्महत्या, 9 साल छोटी पत्नी ने दिया साथ
कमाई में भी अव्‍वल हैं ये 5 मशहूर अंपायर, लाखों में है इनकी सैलरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh