Posted On: 12 Mar, 2015 Sports में
804 Posts
126 Comments
क्रिकेट को विश्व के कोने–कोने तक पहुंचाने वाला देश इंग्लैंड 2015 के विश्वकप में पहले ही राउंड से बाहर हो चुका है. इंग्लैंड की टीम में वह पहले वाली बात नहीं रही जो आज से कुछ साल पहले मैदान में दिखती थी. इसके पीछे की मुख्य वजह टीम में बेहतरीन खिलाड़ी का न होना. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ.
अपने हरफनमौला खेल से यह खिलाड़ी कई बार अपनी टीम को संकट से उबारा चुका है. इसकी घातक गेंदबाजी न केवल विरोधी टीमों के लिए परेशानी का सबब बना बल्कि ये अपनी बल्लेबाजी से भी सबको प्रभावित करते रहे. आज यही खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया से अलविदा लेकर कॉकरोच खाने को मजबूर है.
Read: कभी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाला यह क्रिकेटर आज है बॉडी बिल्डिंग चैंपियन
घबराइए मत! एंड्रयू फ्लिंटॉफ किसी ऐसी स्थिति नहीं पहुंचे हैं कि उन्हें जगलों में जाकर कीड़े-मकोड़े खाना पड़े. दरअसल फ्लिंटॉफ ब्रिटिश रियलिटी शो का ऑस्ट्रेलियाई संस्करण ‘आई एम ए सेलिब्रिटी….गेट मी आउट ऑफ हेयर!’ में प्रतियोगी हैं. प्रतियोगी होने के नाते शो के मेजबान उन्हें कॉकरोच खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह फ्लिंटॉफ के लिए सबसे मुश्किल भरा समय था. उन्हें कॉकरेच खाते हुए देखना काफी डरावना था.
जंगल में शूट हो रहे इस शो में फ्लिंटॉफ आखिरी सप्ताह तक पहुंच चुके हैं. अब उन्हें आगे तक बने रहने के लिए खतरनाक कीटों को खाना पड़ रहा है. इससे पहले शो में बने रहने के लिए फ्लिंटॉफ को बिच्छू व चूहे की पूंछ भी खानी पड़ी थी…Next
Read more:
Rate this Article: