Menu
blogid : 7002 postid : 1341878

विश्व कप हारकर भी मालामाल हुई भारतीय महिला टीम, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा

भारतीय महिला टीम भले ही इतिहास रचने से दूर रह गई हो लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जरूर जीत लिया है. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से हार का सामना करना पड़ा 44 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय महिला टीम दूसरी बार रनरअप रही. वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी. वैसे ऐसा नहीं है खिताब हार कर भारतीय महिला के हाथो कुछ नहीं लगा, विश्व विजेता भारतीय टीम भले ही न बन पाई हो लेकिन उनके शानदार प्रर्दशन ने उन्हें मशहूर और मालामाल जरुर कर दिया है.


cover indian team


बीसीसीआई देगी 50 लाख इनाम

भारतीय टीम की महिला टीम जिस दिन फाइनल में पहुंची दिन उसी वक्त बीसीसीआई की तरह से टीम की हर सदस्य को 50 लाख इनाम की घोषणा कर दी गई थी. जरा सोचिए भारतीय टीम ये खिताब जीत जाती तो उनकी झोली में और कितने पैसों की बरसात होती.



women world cup fina



रनरअप होेने पर 2.12 करोड़ रुपए की प्राइज मनी

अगर भारतीय टीम के विश्व कप में पहुंचने की बात करें तो फाइन हारकर रनरअप रहने पर टीम इंडिया को 2.12 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है. वहीं दूसरी तरफ टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार भी भारतीय टीम को 50 लाख का इनाम देगी और उन्हें सम्मानित करेगी.



indian team




रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी महिला क्रिकेटरों को  दिया तोहफा

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी रेलवे से जुड़ी भारतीय विश्व कप टीम की महिला क्रिकेटरों के लिए पदोन्नति की घोषणा की. बता दें कि भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हुई हैं, जिसमें कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा रेलवे से जुड़ी खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन शामिल हैं.


India




हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी और 5 लाख का इनाम

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ शानदार 171 रन बनाने वाली  हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी का ऑफर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार की भी घोषणा देंगे. वैसे सालों पहले हरमनप्रीत ने पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी के लिए अपनी बात रखी थी लेकिन उन्हें उस दौर में ये कहकर मना कर दिया गया था कि आप हरभजन नहीं है…Next



Read More:

दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर, किसी की लंबाई 7 फीट तो कोई 6 फीट लंबा

चैंपियन ट्रॉफी के बाद अब 2011 वर्ल्ड कप पर उठा सवाल! फिक्सिंग में सामने आए नाम

आलीशान घर और महंगी कार ही नहीं, विराट के बैट की कीमत भी इतने करोड़!

दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर, किसी की लंबाई 7 फीट तो कोई 6 फीट लंबा
चैंपियन ट्रॉफी के बाद अब 2011 वर्ल्ड कप पर उठा सवाल! फिक्सिंग में सामने आए नाम
आलीशान घर और महंगी कार ही नहीं, विराट के बैट की कीमत भी इतने करोड़!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh