Menu
blogid : 7002 postid : 1391992

8 साल बाद वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, ‘हरमन ब्रिगेड’ ने किया कमाल

टीम इंडिया ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के ग्रुप बी मुकाबले में आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। गयाना के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 52 रनों से करारी मात दी। इसके साथ ही भारत ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 Nov, 2018

 

 

 

52 रनों से जीता भारत

गयाना के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 52 रनों से करारी मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 8 विकेट खोकर 93 रन पर ही सिमट गई।

 

 

1. मिताली राज

टीम इंडिया को मिताली राज और मंधाना की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। मिताली ने 56 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिताली ने अर्धशतकीय पारी खेली थीं। मिताली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

 

 

 

2. स्मृति मंधाना

शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया को मंधाना के रूप में पहलीा झटका लगा। वह 29 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की शानदार पारी खेली। पहले विकेट के लिए उन्होंने मिताली के साथ 67 रन की साझेदारी की।

 

 

3. राधा यादव

टीम इंडिया की इस जीत में राधा यादव का अहम योगदान है। राधा ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

 

 

4. दीप्ति शर्मा

टीम इंडिया को पहली सफलता दीप्ति शर्मा ने ही दिलाई। उन्होंने आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज गैबी लुइस (9) को छठे ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। दीप्ति ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

 

 

5. जेमिमा रोड्रिगेज

मंधाना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिगेज ने 18 रन बनाए। इसके बाद 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट गो गईं। उन्होंने मिताली के साथ 40 रन की साझेदारी की।

 

 

17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत खेलेगा

इससे पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हराने वाले भारत के तीन मैचों में छह अंक हो गए हैं। वह ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है। भारत अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से ही 17 नवंबर को खेलेगा, जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम तय की जाएगी…Next

 

Read More:

बॉल आउट से मशहूर हुए थे रॉबिन उथप्पा, पत्नी शीतल है टेनिस खिलाड़ी

2018 में रिलीज हुई दिग्गज क्रिकेटरों की ऑटोबायोग्राफी, लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में भारतीय भी शामिल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh