Menu
blogid : 7002 postid : 1390748

इंस्‍टाग्राम पर विराट कोहली से ज्‍यादा कमाते हैं यह 10 सेलेब्‍स, एक पोस्‍ट की कीमत 7 करोड़ रुपए तक

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आम से लेकर खास हर कोई मौजूद है। ये सितारे यूं ही सोशल मीडिया पर नहीं  आते हैं बल्कि इनमें से कई तो इससे लाखों-करोड़ों कमाते हैं। हॉपर एचक्यू ने इंस्टाग्राम पर किसी ब्रैंड का प्रचार कर  कमाई करने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2018 में की 75 सेलेब्‍स की लिस्‍ट में  अकेला भारतीय नाम क्रिकेटर विराट कोहली का है जो 17वें स्थान पर हैं। विराट अपने पोस्ट से 82.76 लाख रुपये  तक कमा लेते हैं। बहरहाल अगर उनकी तुलना टॉप 10 में शामिल सेलेब्‍स से की जाए तो इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट की उनकी  फीस बेहद कम नजर आएगी। आइए एक नजर टॉप 10 पर डालते हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh26 Jul, 2018

 

 

1. काइली जेनर

इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2018 की टॉपर काइली जेनर है, काइली हरेक इंस्टाग्राम पोस्ट से 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) कमाती हैं। मॉडल, सोशलाइट व रिएलिटी टीवी पर्सनैलिटी काइली की उम्र महज 20 वर्ष है। वह किम कर्दाशियां की सौतेली बहन हैं।

 

 

2. सेलेना गोमेज

सिंगिंग की दुनिया में अपना नाम रखने वाली और पिछले साल की टॉपर सेलेना गोमेज इस बार दूसरे स्थान पर हैं। वह हर पोस्ट के लिए 8 लाख डॉलर (करीब 5.44 करोड़ रुपये) लेती हैं।

 

 

3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाली फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं। वे इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से 7,50,000 डॉलर (करीब 5,15,21,250 रुपए) कमाते हैं।

 

 

4. किम कर्दाशियां

अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर किम भले ही अपनी बहन से पीछे हों लेकिन वह भी अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से अच्छी कमाई कर लेती हैं। उनकी एक इंस्‍टाग्राम पोस्ट की कीमत 7,20,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ रुपए) है।

 

 

5. बियॉन्से

अमरीकी सिंगर, डांसर व एक्‍टर बियॉन्से भी इंस्‍टाग्राम पर खासी मशहूर हैं। बियॉन्से एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के लिए 700,000 डॉलर (लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपए) लेती हैं।

 

 

6. ड्वायन जॉनसन

अपने जमाने के सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल रेसलर्स में गिने जाने वाले ड्वायन जॉनसन भी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के लिए भारी भरकम फीस लेते हैं। रेसलिंग अलावा उन्‍होंने एक्टिंग में भी नाम कमाया है। उनकी फीस एक पोस्ट के लिए 650,000 डॉलर (लगभग 4.50 करोड़ रुपए) है।

 

 

7. जस्टिन बीबर

हॉलीवुड के जाने माने सिंगर जस्टिन बीबर ने बेहद कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बहरहाल इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट की कीमत के मामले में वह अपनी गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज से पीछे हैं। हालांकि फि‍र उनकी फीस खासी तगड़ी है। वह एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के लिए 6,30,0000 डॉलर (लगभग 4.25 करोड़ रुपए) तक लेते हैं।

 

 

8. नेमार जूनियर

ब्राज़ील के फुटबॉलर नेमार जूनियर की गिनती बेहतरीन खिलाडि़यों में होती है। फुटबॉल में वो सबसे महंगे खिलाडी भी हैं. अपनी एक इंस्टा पोस्ट से वो करीब 600,000 डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपए) तक कमा लेते हैं।

 

 

9. लॉयनल मैसी

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कैप्टन मैसी फुटबॉल जगत में एक जाना माना नाम हैं और साथ ही सबसे महंगे फुटबॉलरों में भी उनकी गिनती होती है। इंस्‍टाग्राम रिच लिस्ट में वे 9वें नंबर पर हैं। उनकी एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट की कीमत 5 लाख डॉलर (लगभग 3.50 करोड़ रुपए) है।

 

 

10. केंडल जेनर

 

 

मॉडलिंग और टीवी की दुनिया में केंडल जेनर अपना खास स्थान रखती है। जेनर की एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट की कीमत 5 लाख डॉलर (लगभग 3.50 करोड़ रुपए) है।…Next

 

Read More:

कैप्टन कूल को भी आता है गुस्सा, कुलदीप और मनीष पांडे को पड़ चुकी है डांट

ट्रॉफी जीतने के बाद इसलिए नहीं दिखते धोनी, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

रोहित शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला लगान, 5 भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड की धरती पर कर चुके हैं यह काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh