Menu
blogid : 7002 postid : 1375201

भारत के इन खिलाड़ियों ने 18 की उम्र तक कर लिया था डेब्यू, अब तक नहीं टूटा ये रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरिज में भारत ने पहले मैच से मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए दोनों वनडे में श्रीलंका को करारी हार दी है। जहां दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने सबको हैरान कर दिया, वहीं भारतीय टीम में एक नए सदस्य की एंट्री हुई। स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने मोहाली वनडे में डेब्यू किया, सुंदर अभी महज 18 साल के ही हैं और उन्हें टीम में खेलने का मौका मिला। वैसे वो पहले ऐसे भारतीय नहीं हैं जिसेन इतने कम उम्र में डेब्यू किया, इससे पहले भी कम उम्र में कई सारे क्रिकेटरों ने डेब्यू किया है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं यो वो क्रिकेटर जिन्होंने कम उम्र में किया डेब्यू।

cover


1. सचिन तेंदुलकर

भारतयी क्रिकेट टीम के सबसे काबिल और क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। विश्व क्रिकेट हैरान था जब उनका डेब्यू हुआ,लेकिन सचिन का खेल देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सका की वो महज 16 साल के थे। सचिन ने अपना डेब्यू 16 साल 238 दिन में पाकिस्तान के खिलाफ गुजरांवाला में किया था।


Sachin Tendulkar


2. पार्थिव पटेल

साल 2003 में न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में पार्थिव ने 17 साल 301 दिन में डेब्यू किया था और विकेटकीपर के तौर पर दिखाए दिए थे।


Patel-Parthiv


3. वाशिंगटन सुंदर

ये नाम आईपीएल में चमका और साथ ही घरेलू मैदान पर भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा और शायद यही वजह रही जो सुंदर को महज 18 साल 69 दिन के अंदर टीम का हिस्सा बना लिया गया। सुंदर ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरिज में ही डेब्यू किया है। मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में सुंदर ने डेब्यू किया। सुंदर आईपीएल में पुणे की टीम से खेलते हैं और एक शानदार स्पिनर के तौर पर जाने जाते हैं।


sundar


4. सुरेश रैना

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और शानदार फिल्डर सुरेश रैना भले ही इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हो, लेकिन रैना ने अपनी काबिलियत से साल 2005 में ही डेब्यू कर लिया था। रैना जब महज 18 साल 245 दिन थे तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में खेलने का मौका मिला था।


raina



5. युवराज सिंह


yuraj


सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भारतयी टीम को विश्व कप विजेता बनाने में हर बार मदद की। दुनिया में वो बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर देखे जाते हैं। युवी ने महज 18 साल 296 की उम्र में केन्या के खिलाफ नौरोबी में अपना डेब्यू किया था।…Next


Read More:

वॉचमैन का बेटा बन गया ‘सर जडेजा’, मां की मौत के बाद नहीं खेलना चाहते थे क्रिकेट

इन 5 मौकों पर भारत ने 1 रन से जीता मैच, बेहद रोमांचक था मुकाबला

ये 5 बल्लेबाज हर तरफ खेल सकते हैं शॉट, जानें क्यों खास हैं ये खिलाड़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh