Menu
blogid : 7002 postid : 370

अच्छे प्रदर्शन के लिए युवराज सिंह को मिला इनाम

yuvraj singh and ashwinदुनियां के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने वर्ष 2012-2013 के लिए भारतीय क्रिकेटरों के ग्रेड घोषित कर दिए हैं. इसमे उन खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है जिन्होंने टीम में रहकर अच्छा प्रदर्शन किया है. कैंसर को मात देकर लौटे युवराज सिंह की ‘ए’ ग्रेड में वापसी हुई है. कुछ महीने पहले युवराज को लेकर यह बात कही जाती थी कि उनका टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा लेकिन युवराज ने न केवल टीम में वापसी की बल्कि टी20 विश्वकप और दिलीप ट्रफी में शानदार प्रदर्शन करके अपनी खोई हुई ग्रेड भी हासिल की.


Read: मुसलमानों के लिए अभी भी खलनायक हैं मोदी


जहां एक तरफ युवराज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी पिछे नहीं रहें. बीसीसीआई ने टीम में उनके योगदान को देखते हुए ग्रेड ‘ए’ में शामिल किया है. अश्विन ने बतौर स्पिनर, टेस्ट और वनडे में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह आठ टेस्ट मैच में अब तक 49 विकेट ले चुके हैं.

खिलाड़ियों के ग्रेड सूची में अगर किसी को नुकसान हुआ है तो वह हैं ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह. वह ग्रेड ‘ए’ से ‘बी’ ग्रेड में जा चुके हैं. हरभजन सिंह बीते एक साल में अपनी गेंदबाजी से न तो चयनकर्ताओं को प्रभावित कर पाए हैं और न ही अपने प्रसंशकों को. उन्हे जितने भी मौके मिले उसे भुनाने में नाकामयाब ही रहें.


कौन-कौन किस-किस ग्रेड में है.

ग्रेड ‘ए’: युवराज सिंह, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, आर. अश्विन, विराट कोहली और जहीर खान.

ग्रेड ‘बी’: हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इरफान पठान और उमेश यादव.


सी ग्रेड: रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, अभिमन्यु मिथुन, मुरली विजय, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल, मनोज तिवारी, एस बद्रीनाथ, पीयूष चावला, दिनेश कार्तिक, राहुल शर्मा, वरूण आरोन, अभिनव मुकंद, यूसुफ पठान, प्रवीण कुमार और लक्ष्मीपति बालाजी .


इन खिलाड़ियों मे एक करोड रुपए ‘ए’ ग्रेड वाले को, 50 खाल रुपये ‘बी’ ग्रेड वाले को, और 25 लाख रुपये ‘सी’ ग्रेड वाले को वार्षिक रिटेनरशिप दी जाएगी.


Read:कटरीना कैफ का यह अंदाज कभी नहीं देखा


Tag:Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar,  Harbhajan Singh, Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, BCCI, Contract list, Cricket grade, युवराज सिंह,हरभजन सिंह,विराट कोहली,बीसीसीआई,कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट,क्रिकेट ग्रेड, सचिन तेंदुलकर,सहवाग, धोनी.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh