Menu
blogid : 7002 postid : 318

पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ पर बॉउन्सर

asad rauf‘पाकिस्तानी क्रिकेट’ जिसने विश्व को धारदार गेंदबाज और घातक बल्लेबाज दिए, आज उसके सामने समस्याओं का पहाड़ खड़ा हो चुका है. एक तरफ जहां उसके खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के घेरे में शामिल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद की वजह से वहां के क्रिकेट बोर्ड की हालत बिलकुल खस्ता है. अब एक नया मामला यौन शोषण से है. जाने-माने पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ पर ओशिवारा की मॉडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मॉडल का कहना है कि पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने पहले उससे शादी का वादा किया और कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए. मुंबई की रहने वाली लीना कपूर ने रऊफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


Read : विश्व के दो महामानव


शिकायत में लीना ने बताया कि उनकी और रऊफ की मुलाकात छह महीने पहले श्रीलंका में एक पार्टी के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों की मुलाकतें होती रहीं और वे एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए. लीना का कहना है कि रऊफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था. लेकिन मीडिया में दिखाई जा रही तस्वीरों और लीना के आरोप पर असद रऊफ ने कहा है कि उनका मॉडल के साथ किसी तरह का कोई संबंध नहीं है लेकिन उन्होंने मीडिया में दी गई तस्वीरों को सही ठहराया है. असद रऊफ ने आगे कहा कि लीना उस पर दबाव डाल रही थी कि वह उसे बिग बॉस में शामिल करने के लिए सिफारिश करे. ऐसा इसलिए क्योंकि रऊफ की बॉलीवुड में अच्छी-खासी जान-पहचान है.


Read : उम्र के साथ बढ़ता हुस्न


पाकिस्तान के लाहौर में जन्में असद रऊफ अंपायरिंग से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. वह अपनी टीम के लिए बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी करते थे. एक क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने लगभग 10 साल पाकिस्तान की सेवा की है. उनका सबसे सफल साल 1986/87 का रहा जहां उन्होंने 35.36 की औसत से 672 रन बनाए जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं.

सन 1998 से असद रऊफ का अंपायरिंग कॅरियर शुरू हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फरवरी 2000 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच के लिए उन्हें अंपायर नियुक्त किया. रऊफ को पहली बार 2004 में अंपायरों के अंतराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया गया. उन्होंने टेस्ट के लिए पहली बार अंपायरिंग जनवरी 2005 में चटगांव में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच के दौरान की. 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले रऊफ फिलहाल आईसीसी के इलीट पैनल के सदस्य हैं.


Asad rauf, asad rauf cricinfo, Leena Kapoor, Model Leena Kapoor, international cricket matches, sexually exploited, pakistan cricket.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh