Menu
blogid : 7002 postid : 324

क्या भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम भविष्य की टेस्ट टीम हो सकती है ?

india new zealand world cupऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में खेले जा रहे अंडर-19 विश्वकप के दूसरे सेमी-फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन करके न्यूज़ीलैंड की टीम को नौ रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा जिन्होंने पांच चौके और एक छक्के के साथ 104 गेंदों पर 52 रन बनाए.


Read : क्या सोशल मीडिया बना हिंसा का मुख्य जरिया?


न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन बनाए, जिनमें सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के सबसे अधिक 52 रन, इसके अलावा बाबा अपराजित 44, कप्तान उन्मुक्त चंद 31, हनुमा विहारी 22, अक्षदीप नाथ 11 और हरमीत सिंह ने छह रनों का योगदान दिया.


जवाब में न्यूज़ीलैंड टीम की भी शुरुआत अच्छी रही. भारतीय टीम को पहला विकेट लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उनका पहला विकेट 10वें ओवर में जाकर गिरा, लेकिन उसके बाद 16वें से 18वें ओवर में लगातार तीन विकेट गिर जाने से वे लड़खड़ा गए, और आखिरकार 50 ओवर में कुल 200 रन ही बना पाए. किवी टीम की ओर से कैम फ्लेचर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, और उनके अलावा जो कार्टर ने 30, रॉबर्ट ओ’डॉनल ने 29 तथा जैकब डफी ने 21 रनों का योगदान दिया. अगर भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए संदीप शर्मा, रविकांत सिंह और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि कमल पासी तथा बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट हासिल किया.


अब तक बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत रहा

इस वर्ल्ड कप में भारत ने लगातर बेहतर प्रदर्शन करके विश्व की चोटी की टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अगर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बात की जाए तो भारत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने कई मौकों पर इसी की बदौलत मैच को जीता है. लेकिन जब हम बल्लेबाजी की बात करते हैं तो यह अभी भी भारत के लिये चिंता का विषय बनी हुई है. भारतीय शीर्ष क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा है. उनकी बल्लेबाजी पर यदि नजर डालें तो कहीं न कहीं टीम टी-20 से काफी प्रभावित है. अगर यह टीम लगातार ऐसी ही बल्लेबाजी करती रही तो आगे चलकर चयनकर्ताओं को भारत की सीनियर टीम बनाने में काफी परेशानी होगी.


यहीं से ही द्रविड और लक्ष्मण के विकल्प तलाशने होंगे

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीनियर टीम का इस समय हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहां भारतीय खिलाड़ियों को राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण की कमी अंदाजा लग रहा होगा. ये दो खिलाड़ी किस तरह से टीम के लिए एक बड़े तकनीकी खिलाड़ी थे यह बात हर हिन्दुस्तानी जानता है. इसलिए माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं को इनके विकल्प तलाशने में काफी परेशानी है लेकिन अंडर-19 भारतीय टीम का बेहतर प्रदर्शन देखकर शायद चयनकर्ताओं को भविष्य की टीम बनाने में सहूलियत मिलेगी.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराने के बाद इस समय भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. अब भारत का मुकाबला फाइनल में विश्व की मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा जो रविवार (26अगस्त ) को खेला जाएगा.

क्या आपको लगता है कि टी-20 और आईपीएल से प्रभावित भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम भविष्य की एक बेहतर टेस्ट क्रिकेट टीम बन कर दिखाएगी.


Read: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज


india new zealand world cup, under 19 cricket world cup 2012, under 19 cricket world cup 2012 live score, under 19 cricket world cup 2012 live, under 19 cricket world cup 2012. under 19 cricket, India Under-19 cricket team, india under 19 cricket team.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh