Menu
blogid : 7002 postid : 582

बहुत रंगीन मिजाजी है यह अंपायर

(Cricket Umpire Scandal) की. 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले रऊफ एक बार फिर नए प्रकरण में फंस गए हैं.


यह राष्ट्रीय दल नहीं ‘गुटबाजी दल’ है


(Cricket Umpire Scandal)

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में रऊफ का नाम सामने आया है. मुंबई पुलिस स्पॉट फिक्सिंग में उनकी भूमिका को लेकर जांच कर रही है. जैसे ही पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके रऊफ को 6 से 21 जून तक इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियन्स ट्राफी के लिए अंपायरों के पैनल से हटा दिया है. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार यह फैसला बुधवार को आई उन मीडिया रिपोर्ट के बाद किया गया जिसमें संकेत थे कि यह अंपायर मुंबई पुलिस की जांच के दायरे में है.


ricket Umpire Scandal)

पिछले साल जाने-माने पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ पर ओशिवारा की मॉडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. मॉडल का कहना था कि पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने पहले उससे शादी का वादा किया और कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए. मुंबई की रहने वाली लीना कपूर ने रऊफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


फिल्म उद्योग में इस पत्नी ने दी अपने पति को पहचान


(Cricket Umpire Scandal)

पाकिस्तान के लाहौर में जन्में असद रऊफ अंपायरिंग से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. वह अपनी टीम के लिए बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी करते थे. एक क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने लगभग 10 साल पाकिस्तान की सेवा की है. उनका सबसे सफल साल 1986/87 का रहा जहां उन्होंने 35.36 की औसत से 672 रन बनाए जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं.

सन 1998 से असद रऊफ का अंपायरिंग कॅरियर शुरू हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फरवरी 2000 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच के लिए उन्हें अंपायर नियुक्त किया. रऊफ को पहली बार 2004 में अंपायरों के अंतराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया गया. उन्होंने टेस्ट के लिए पहली बार अंपायरिंग जनवरी 2005 में चटगांव में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच के दौरान की.


Read More:

दरअसल इस खेल का कोई और है खिलाड़ी


असद रऊफ, क्रिकेटर, आईपीएल.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh