Menu
blogid : 7002 postid : 1326697

हजारों फैंस के साथ सचिन ने काटा केक, ‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ से गूंज उठा स्टेडियम

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे थे. ऐसे मौके पर सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने फैंस को एक झलक दिखाकर छोटा सा तोहफा दिया. सचिन को मैदान पर देखकर वहां मौजूद लोग बेहद खुश हुए और मानो पूरा स्टेडियम सचिनमय हो गया हो.  इस बीच हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में सचिन ने अपने जन्मदिन का केक भी काटा.


srt


सचिन मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं, ऐसे में जब वो मैदान पर पूरी टीम के साथ मौजूद थे, तो लोग भी बेहद खुश हुए. हालांकि उनकी टीम उन्हें जीत का तोहफा नहीं दे पाई और मुंबई एक रोचक मुकाबले में हार गई, लेकिन मुंबई के फैंस को खुशी इस बात की रही कि सचिन के जन्मदिन के मौक पर खुद सचिन अपने फैंस से मिलने स्टेडियम चले आए. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने एक बार फिर स्टेडियम को सचिन के नारों से बुलंद कर दिया. जन्मदिन का केक कटने से पहले वहां मौजूद उनके सर्मथकों ने सचिन के लिए एक सुर में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.


sachin


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन सचिन के बड़े फैन है, ऐसे में उन्होंने खुद अपने हाथों से सचिन के लिए एक खास केक बनाया था, जिस पर गेंद और बल्ला लगा हुआ था. वैसे केक काटने के दौरान तेंदुलकर ने कहा, ‘आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते. गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो.’ इस इंटरव्यू में उन्होंने खुद की उम्र पर बोलते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि, मैं 44 साल का हो गया हूं.‘


sachin-tendulkar759


इस इंटरव्यू के दौरान सचिन ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया, जो 26 मई को आ रही है. इस महान बल्लेबाज ने कहा कि, ’10 साल पहले जब आईपीएल लांच हुआ था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा बन जाएगा. यह जिस तरह आगे बढ़ा वह बेहतरीन है. इन 10 वर्षों में लोग अपने क्लबों से जुड़े और खिलाड़ियों का समर्थन किया. इससे भी अधिक परिवारों ने साथ मिलकर मैचों को देखना शुरू किया.’…Next


यहां देखें सचिन के जन्मदिन को लोगों ने कैसे बनाया खास


Read More:

जब नेवले ने 1993 के सेमीफाइनल मैच में दिलाई जीत, सचिन बने उसके गवाह

इतने साल की हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

सचिन के असली भाई नहीं हैं अजीत, उन्हें महान खिलाड़ी बनाने के लिए दी थी कुर्बानी

जब नेवले ने 1993 के सेमीफाइनल मैच में दिलाई जीत, सचिन बने उसके गवाह
इतने साल की हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर
सचिन के असली भाई नहीं हैं अजीत, उन्हें महान खिलाड़ी बनाने के लिए दी थी कुर्बानी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh