Menu
blogid : 3736 postid : 359

नेहरा विकेट लेंगे लेकिन रनों की कीमत पर

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

Nehraवर्ष २००३ के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ अपने बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल ६-२३ के लिए पहचाने जाने वाले दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कैरियर उतार चढ़ाव से भरा हुआ है। पीठ तथा टखने की चोट और उसकी वजह से एक से अधिक सर्जरी – यदि ऐसा नहीं होता तो बेशक नेहरा भारत के ही नहीं, विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाज में से एक होते। गति, सूक्ष्मता, गेंदबाजी में विविधता, बेहतरीन दिशा तथा लंबाई के साथ गेंद फेंकना तथा अंतिम समय में गेंद को अंदर की ओर कटाना, विश्व के किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकता है।

२००१ में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान यह गेंदबाज विश्व स्तर पर उभर कर सामने आया था, जहां इसने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला था। वहां नेहरा को एक होनहार तथा विश्व के उभरते हुए तेज गेंदबाज के रुप में पहचान मिली थी। बाद के दिनों में उसे संघर्ष करना पड़ा तथा अधिकांश समय चोट की वजह से टीम से बाहर ही रहना पड़ा। दूसरे आईपीएल मैचों के दौरान विश्वसनीय तथा बेहतरीन प्रदर्शन के कारण नेहरा सुर्खियों में रहा। इस प्रदर्शन के आधार पर उसे जून, २००९ में भारत के वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली एकदिवसीय टीम में वापस लिया गया। अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है तथा विश्वकप में बल्लेबाजों को छक्के छुड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

गणेशजी वैदिक ज्योतिष के आधार पर, आशिष नेहरा के शुक्रवार १९ फरवरी से शुरु होने वाले विश्वकप में प्रदर्शन के संबंध में बता रहे हैं।

भारत के तेज गेंदबाज, आशिष नेहरा को इस विश्वकप २०११के दौरान मंगल तथा राहू के गोचर का अनुकूल साथ मिल रहा है। गणेशजी का मानना है कि वे जबरदस्त आक्रमकता के साथ गेंदबाजी करेंगे। इस विश्वकप में संभवतः वे अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेंले तथा उस मैच में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रह सकता है। नीदरलैंड तथा आयरलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच में उनके प्रदर्शन में सुधार होगा। इस दौरान वे कई विकेट लेने में सफल रहेंगे लेकिन वे मंहगे भी साबित हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रिका तथा वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रह सकता है, लेकिन भारत यदि तीसरा या चौथा कवार्टर फाइनल खेलता है तो नेहरा का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहेगा। यदि भारत सेमी फाइनल तथा फाइनल में पहुंचता है तो वे आक्रमक गेंदबाजी कर सकते हैं तथा कुछ महत्वपूर्ण विकेट ले सकते हैं, लेकिन वे बल्लेबाजों को नियंत्रित करने में सफल नही रहेंगे तथा महंगे साबित हो सकते हैं।

गणेशजी के आर्शिवाद तथा शुभकामनाओं के साथ

तन्मय के. ठक्कर


साभार: गणेशा स्पीक्स डॉट कॉम

Ganesha Speaks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh