Menu
blogid : 3736 postid : 449

सितारे खड़े हैं गेल का हाथ पकड़ कर

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

Chris Gayleअंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे पहला आक्रमक शतक लगाने के लिए पहचाने जाने वाले, क्रिस्टोफर हेनरी गिल उर्फ क्रिस गेल, आईपीएल २०११ नीलामी के दौरान किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं रहे। काफी चौंकाने वाला तथा निराशाजनक – यह घटना ना सिर्फ उनके लाखों प्रशंसकों के लिए बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए हैरानी वाली बात थी। पराक्रमी बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज, क्रिस गेल के नाम २०० एक दिवसीय मैचों में १९ शतक तथा टेस्ट क्रिकेट में ४० रन औसत का प्रभावशाली रिकॉर्ड है । २००८ तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा बन कर वे नियमित रुप से वहां खेल रहे थे। अब गेल के पास दुबारा अपने बल्लेबाजी का कौशल तथा गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले गेंदबाजों को उनकी असली क्षमता दिखाने का शानदार अवसर है। ३२ वर्षीय जमैकन निवासी, एकदिवसीय मैचों तथा २०-२० के सफल खिलाड़ी हैं तथा जरुरत पड़ने पर टीम के लिए दाएं हाथ से स्पीन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। गेल ने अपनी टीम को कई बार बल्लेबाजी में बेहतरीन शुरुआत दी है। इस विश्वकप २०११ में वेस्ट इंडीज टीम को उनपर काफी भरोसा है।

क्या वे इस भरोसे पर खरे उतरेंगे ? यह सवाल स्वयं गेल के साथ वेस्टइंडीज की टीम और पूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी महत्व का है। गणेशजी वैदिक ज्योतिष की मदद से, क्रिकेट विश्वकप २०११ के दौरान गेल की उपस्थिति तथा प्रदर्शन के संबंध में सही जानकारी दे रहे हैं।

विश्वकप २०११ के दौरान ग्रह- नक्षत्र गेल के समर्थन में खड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में, गेल को सितारों की साथ बखूबी मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रथम मैच तथा बांगलादेश के विरुद्ध तीसरे मैच में मंगल का गोचर उनके आक्रमक बल्लेबाजी हुनर को समर्थन कर रहा है, फलस्वरुप इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहेगा। इसकी पूरी संभावना है कि वे अपने शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ उभर कर सामने आएं और अपने आक्रमक बल्लेबाजी के द्वारा अपने दर्शकों तथा प्रशंसको को नायाब तोहफा प्रदान करें। इंग्लैंड तथा भारत के खिलाफ वे बेहतरीन शुरुआत करें, जिसे बनाए रखने में संभवतः वे सफल नहीं रहें। इस दौरान उनसे एक बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं लग रही है, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। आईसीसी विश्वकप कवार्टर फाइनल में, वेस्टइंडीज टीम के भविष्य को निर्धारित करने में गेल का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहेगा। यदि वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो गेल असाधारण रुप से अविश्वनीय रहेंगे तथा बेहतरीन गेंदबाज भी फाइनल के दिन उनको नियंत्रित करने में परेशानी का अनुभव करेंगे।

गणेशजी के आर्शिवाद तथा शुभकामनाओं के साथ।

तन्मय के, ठक्कर


साभार: गणेशा स्पीक्स डॉट कॉम

Ganesha Speaks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh