Menu
blogid : 3736 postid : 28

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 – Cricket World Cup 2011

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

Cricket World Cup 2011 trophy2011 का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप(Cricket World Cup) कप दसवां क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा जो भारतीय उपमहाद्वीप के देश भारत, श्रीलंका और बंगलादेश द्वारा आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार होगा कि बंगलादेश क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पूर्व भारतीय उपमहाद्वीप में 1987 और 1996 में भी वर्ल्ड कप आयोजित हुए थे लेकिन उस बार बंगलादेश ने विश्व कप की मेजबानी नहीं की थी.

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े

• 19 फरवरी से 2 अप्रैल
मेजबान देश भारत, श्रीलंका और बंगलादेश
• कुल देशों की संख्या 14.
• 43 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे
• पहला मैच 19 फरवरी को शेर ए बंगला स्टेडियम बंगलादेश में खेला जाएगा.
• फाइनल मैच 2 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
• पुरस्कार राशि 18 करोड़.
Click Here: For More Records in Cricket World Cup

भारतीय उपमहाद्वीप के देशों को आईसीसी (International Cricket Council) ने 30 अप्रैल 2006 को 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की हरी झंडी दी. हालांकि कयास यह लगाया जा रहा था कि 2011 world_cup_2011का क्रिकेट वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा. परन्तु मतदान प्रक्रिया में एशियाई देशों ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड की बोली को 3 के मुकाबले 7 वोटों से हरा दिया.


शुरुआत में यह वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश में आयोजित होने थे. जिसमें से पहला मैच बंगलादेश देश में आयोजित होता, पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान में, दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका में और फाइनल मैच भारत में आयोजित होना था. लेकिन 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट पर लाहौर में हुए हमले के बाद पाकिस्तान से आयोजन करने का हक छीन लिया गया. हालांकि बाद में पाकिस्तान ने यह मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा परन्तु आईसीसी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और पाकिस्तान में आयोजित होने वाले 14 मैचों में से 8 मैच भारत में 4 मैच श्रीलंका में और 2 मैच बांगलादेश में आयोजित करने का फैसला किया. इसके साथ-साथ आईसीसी ने 2011 वर्ल्ड कप (2011 ICC Cricket World Cup) की आयोजन समिति के मुख्यालय को लाहौर से हटा मुंबई कर दिया.

2011 Cricket World Cup Format

इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रारूप पिछले वर्ल्ड कप से भिन्न होगा. जहां इस बार के वर्ल्ड कप में पिछले बार की तुलना में दो टीम कम भाग लेंगी वहीं इस बार के वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स का प्रारूप भी हटा लिया गया है.

इस बार के वर्ल्ड कप में 14 टीम भाग लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप “A” और ग्रुप “B”
groups-cricket-world-2011
पहला चरण राउंड रॉबिन होगा. जिसके तहत सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ़ एक-एक मैच खेलेंगी. दूसरा दौर क्वार्टर फाइनल होगा जिसमें पहले चरण के मुक़ाबलों के आधार पर प्रत्येक ग्रुप से चार-चार टीमें जाएंगी. क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल. अंत के तीनों दौर नॉकआउट प्रारूप पर खेले जाएंगे.

cwc-stumpy-mascotशुभंकर

इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप का शुभंकर दस साल का हाथी का बच्चा स्टंपी (Stumpy is the Official Mascot for 2011 ICC Cricket World Cup) है. स्टंपी उत्साह और युवा ज़ज्बे का प्रतीक है जिसका 2 अप्रैल 2010 को कोलंबो में समारोह के दौरान अनावरण किया गया था. इस बार के शुभंकर की खास बात यह है कि शुभंकर का नाम क्रिकेट के प्रेमियों द्वारा दिया गया है जिसका नाम एक कॉंटेस्ट के बाद चुना गया था.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh