Menu
blogid : 3736 postid : 469

एक गलत कदम और आप बाहर

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

खूब रन बने, कुछ छक्के पड़े और कुछ उलटफेर भी हुए लेकिन सभी मुश्किलों को पार करते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड ने दूसरे दौर में कदम रख लिया. जब वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तब सभी ने यही आंकलन किया था कि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले मुख्य आठो देश अगले दौर में आसानी से जगह बना लेंगे. लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी आंकलन करना सही नहीं होता. किसने सोचा था कि इंग्लैंड बांग्लादेश और आयरलैंड से हार कर भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लेगा जबकि ग्रुप ए में पाकिस्तान पहले नंबर पर रहेगी. कुछ भी हो पहले दौर के बाद यह तय हो गया है कि इस बार कोई प्रबल दावेदार नहीं है.

अब वर्ल्ड कप दूसरे यानि नॉकऑउट दौर में पहुँच गया है. अभी तक आप मैच हार कर भी अगले दौर में प्रवेश कर सकते थे लेकिन अब आपका कोई भी गलत कदम आपको वर्ल्ड कप से बाहर कर सकता है. इसके विपरीत सिर्फ तीन कदम आगे जाएं तो वर्ल्ड कप आपका हो सकता है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल अनुसूची

मैच दिनांक टीम कहां 
पहला क्वार्टरफाइनल 23 मार्च पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीजशेर ए बांग्ला स्टेडियम – मीरपुर
दूसरा क्वार्टरफाइनल24 मार्च भारत बनाम ऑस्ट्रेलियामोटेरा स्टेडियम – अहमदाबाद
तीसरा क्वार्टरफाइनल25 मार्च न्यूज़ीलैण्ड बनाम दक्षिण अफ्रीकाशेर ए बांग्ला स्टेडियम – मीरपुर
चौथा क्वार्टरफाइनल26 मार्च इंग्लैंड बनाम श्रीलंकाप्रेमदासा स्टेडियम – कोलंबो
4729 मार्च पहला सेमीफाइनल कोलंबो
4830 मार्च दूसरा सेमीफाइनल मोहाली 
492 अप्रैल फाइनल मुंबई 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh