Menu
blogid : 3736 postid : 53

रिकॉर्डों में विश्व कप क्रिकेट

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

Sachin Tendulkar in World Cupक्रिकेट विश्व कप एक ऐसा मंच है जहां सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. 35 साल से चल रहे इस सफ़र के दौरान कई रिकार्ड बने और टूटे. जहां पहले टीमें वेस्टइंडीज के दो बार विश्व कप जीतने के रिकार्ड के तोड़ने की होड़ में लगी रहती थीं वहीं चार बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया अब सभी से आगे हो गयी है. बल्लेबाज से लेकर क्षेत्ररक्षकों तक सभी के नाम कुछ न कुछ रिकार्ड हैं.

आइए नज़र डालते हैं विश्व कप क्रिकेट के कुछ रोचक रिकॉर्डों पर

सचिन जैसा कोई नहीं

क्रिकेट जगत का नायाब हीरा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला विश्व कप में खूब चला है. भले ही सचिन तेंदुलकर के नाम अभी तक एक भी विश्व कप ख़िताब नहीं है लेकिन सचिन तेंदुलकर ने जब-जब अच्छा खेला तब-तब टीम इंडिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. अभी तक पांच विश्व कप खेल चुके सचिन तेंदुलकर के नाम बल्लेबाज़ी के अधिकतर रिकॉर्ड दर्ज़ हैं. जहां उन्होंने विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक रन बनाए हैं वहीं सबसे ज़्यादा शतक और अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड



सर्वाधिक रन – 1794
सर्वाधिक शतक – 4
सर्वाधिक अर्द्धशतक – 17
एक विश्व कप में सर्वाधिक रन – 673 (11 पारियों में विश्व कप 2003 में)

गेंदबाज़ी में ग्लेन मैकग्रा हैं सर्वश्रेष्ठ

Cricket World Cup Recordsजैसे बल्लेबाज़ी में सचिन तेंदुलकर के सामने कोई नहीं है वैसे ही गेंदबाज़ी में मैकग्रा के समकक्ष कोई नहीं है. वैसे ग्लेन मैकग्रा और रिकी पोंटिंग दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक 39 मैच खेले हैं.

विश्व कप में ग्लेन मैकग्रा के रिकॉर्ड



सर्वाधिक विकेट – 71
सर्वाधिक विकेट एक विश्व कप में – 26 (2007 विश्व कप में)
एक मैच में सर्वाधिक विकेट – 7-15 (2003 विश्व कप नामीबिया के खिलाफ़)
सबसे कम स्ट्राइक रेट – 18.19
सबसे कम औसत – 27.5

विश्व कप में कुछ अन्य रिकॉर्ड



सर्वाधिक बार विश्व कप विजेता – ऑस्ट्रेलिया 4 बार
सर्वाधिक स्कोर – 413-5 भारत 2007 विश्व कप (भारत बनाम बरमूडा)
सबसे कम स्कोर – कनाडा 36 रन (2003 विश्व कप श्रीलंका के खिलाफ़)
सफलतापूर्वक उच्चतम रन स्कोर का पीछा – श्रीलंका 313–7 (बनाम जिम्बाब्वे 1992 विश्व कप)
australian the championसर्वाधिक मैच जीतने वाली टीम – ऑस्ट्रेलिया 51 मैच
सर्वाधिक मैच हारने वाली टीम – जिम्बाब्वे 39 मैच
सबसे तेज़ शतक – मैथ्यू हेडन 66 गेंद (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2007 विश्व कप )
सबसे तेज़ अर्धशतक – ब्रेंडन मैकुलम 20 गेंद (बनाम कनाडा 2007 विश्व कप)
एक पारी में सर्वाधिक रन – 188* गैरी कर्स्टन (1999 संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ़)
सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड – 30 रिकी पोंटिंग
सर्वोच्च साझेदारी – 318 रन राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली (बनाम श्रीलंका 1999 विश्व कप दूसरे विकेट के लिए)
विकेटकीपर के हाथों शिकार – 52 एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया
एक स्टेडियम में सर्वाधिक मैच – हेडिंग्ले, लीड्स (इंग्लैंड)
सर्वाधिक मैच जीतने वाला कप्तान – रिकी पोंटिंग 22 मैच (100% जीतने का रिकार्ड)
सर्वाधिक कप्तानी करने वाला कप्तान – स्टीफन फ्लेमिंग 26 मैच

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh