Menu
blogid : 3736 postid : 299

दो और दावेदार जुड़े

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

shahid-afridiभारत के खिलाफ़ मैच के बाद बांग्लादेश में अफसोस का माहौल था. बांग्लादेशी खेल प्रेमियों ने कप्तान शाकिब अल हसन की जमकर आलोचना भी की. सभी सोच रहे थे कि अगर टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाज़ी करता तो शायद परिणाम उल्टा होता. आयरलैंड के खिलाफ़ भी मैच में बांग्लादेश ने दमदार वापसी की और कम रन का लक्ष्य खड़ा करने के बाद भी वह मैच जीत गए. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का तीसरा मैच वेस्टइंडीज से था. कोई भी मैच के परिणाम का आकलन नहीं लगा पा रहा था. विशेषज्ञों का कहना था कि वर्ल्ड कप में यह वेस्टइंडीज के लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच होगा, लेकिन किसी को नहीं पाता था कि परिणाम एक तरफ़ा होने वाला है.

ग्रुप बी के लीग मैच में वेस्टइंडीज ने एक तरफ़ा मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. गौर करने वाली बात यह रही कि बांग्लादेश की टीम केवल 59 रन बना पाई और वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला केवल 12 ओवर में जीत लिया. किसी ने भी नहीं सोचा था कि वेस्टइंडीज इतनी आसानी से जीतेगा परन्तु वह न सिर्फ जीते बल्कि उन्होंने बांग्लादेशी चीतों को रौंद दिया.

कल ग्रुप ए में पाकिस्तान भी उलटफेर का शिकार होते-होते बचा. केवल 184 रन पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम के कप्तान शहीद अफरीदी के पांच विकेट की बदौलत उसने कनाडा को 46 रन से हरा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा मैच जीता.

वेस्टइंडीज के दमदार प्रदर्शन और पाकिस्तान के निडर खेल ने इस वर्ल्ड कप को और भी ज़्यादा रोचक बना दिया है. जहां पहले भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दावेदारों की सूची में आगे खड़े थे वहीं अब इस लिस्ट में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का नाम भी जुड़ गया था.

रोमांच और भी बढ़ने वाला है. बहुत दिनों बाद वर्ल्ड कप में ऐसा मंज़र सामने आया है कि कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं है, नहीं तो पहले ऐसा होता था कि ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार होती थी और उसका फाइनल में जाना पक्का होता था. लेकिन इस बार यह भी पक्का नहीं है कि कौन सी टीम दूसरे दौर में जाएगी. अगर अब आयरलैंड दूसरे दौर में जाए तो चौंकने वाली बात नहीं होनी चाहिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh