Menu
blogid : 3736 postid : 119

इंग्लैंड की दावेदारी है मजबूत

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

england-Cricket-Teamएशेज जीतने के बाद इंग्लैंड के हौसले मजबूत हैं. हों भी क्यों न आखिर 24 वर्षों बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया. इंग्लैंड के बल्लेबज़ रन बना रहे हैं, गेंदबाजों में धार है और उनका क्षेत्ररक्षण अव्वल दर्जे का है. ऐसे में विश्व कप के लिए इंग्लैंड की दावेदारी मजबूत है. लेकिन इंग्लैंड की टीम शायद भूल गयी है कि विश्व कप में एकदिवसीय मैच होते हैं टेस्ट या टी20 नहीं और एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड का फॉर्म इधर-उधर होता रहता है. कभी वह जीतते हैं तो जब हारना शुरू करते हैं तो हारते ही चले जाते हैं. उदाहरण के तौर पर अभी उन्होंने एशेज में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन एकदिवसीय सीरीज में अभी तक वह अपने तीनों मैच हार चुके हैं. इसके बावजूद विश्व कप में इंग्लैंड की दावेदारी है मजबूत.

क्रिकेट के जनक देश इंग्लैंड ने अभी तक खेले गए सभी विश्व कपों में भाग लिया है. यही नहीं, अभी तक सबसे ज़्यादा चार बार विश्व कप प्रतियोगिता इंग्लैंड में ही आयोजित हुई है. लेकिन इन सब के बावजूद इंग्लैंड अभी तक कभी भी विश्व कप जीत नहीं सका.

विश्व कप में इंग्लैंड का सफ़र

• 1975 विश्व कप – सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से छः विकेट से हारा
• 1979 दूसरा विश्व कप – फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 92 रन से हराया.
• 1983 तीसरा विश्व कप – भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में छः विकेट से हराया.
• 1987 तीसरा विश्व कप – फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रलिया ने सात रन से हराया.
• 1992 चौथा विश्व कप – फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 22 रन से हराया.
• 1996 पांचवां विश्व कप – क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पांच विकेट से हराया.
• 1999 छठां विश्व कप – सुपर सिक्स में बाहर
• 2003 सातवां विश्व कप – सुपर सिक्स में बाहर
• 2007 आठवां विश्व कप – सुपर आठ में बाहर

अगर हम विश्व कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन देखें तो उन्हें सबसे दुर्भाग्यशाली टीम कहना गलत नहीं होगा. इंग्लैंड अभी तक दो बार फाइनल में पहुंच चुका है. इसके अलावा दो बार वह सेमीफाइनल में भी पहुंचा है लेकिन अभी तक विश्व कप विजेता नहीं बना.

2011 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम

1. एंड्रयू स्ट्रॉस – (कप्तान)
2. जेम्स एंडरसन
3. इयान बेल
4. टिम ब्रेसनन
5. स्टुअर्ट ब्रॉड
6. पॉल कॉलिंगवुड
7. इयोन मोर्गन
8. केविन पीटरसन
9. मैट प्रायर – विकेटकीपर
10. अजमल शहजाद
11. ग्रीम स्वान
12. जेम्स ट्रेडवेल
13. जोनाथन ट्रोट
14. ल्यूक राइट
15. माइकल यार्डी

2010 में टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड की राह भारतीय उपमहाद्वीप में आसान नहीं होगी. इस बार के विश्व कप में इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है. ग्रुप बी की अन्य टीमें हैं – भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, आयरलैंड. हालांकि इस बार इंग्लैंड के पास ग्रीम स्वान के रूप में विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाज़ हैं लेकिन उसके बाद भी जब-जब इंग्लैंड की टीम भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने आई है तब-तब उन्हें यहां की पिचों के अनुकूल ढलने में परेशानी हुई है. एक तो उनके बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाते दूसरे, उनके गेंदबाज़ विकेट नहीं निकाल पाते. इस कारणवश उनका भारतीय उपमहाद्वीप में जीत का प्रतिशत काफ़ी कम है. परन्तु इसके बावज़ूद इंग्लैंड को कम आंकनां सही नहीं होगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh