Menu
blogid : 3736 postid : 343

औसत रहेगा विश्वकप गौतम गंभीर के लिए

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

gautam gambhir१०५ एकदिवसीय मैच, ९ शतक, २१ अर्द्ध शतक, ४०.४३ के औसत से ३६८० रन – यह प्रभावशाली औसत, भारतीय क्रिकेट टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी गौतम गंभीर। जैसा कि उनके नाम से ही प्रतीत होता है, जितना गंभीर उनका व्यक्तित्व है, उतने ही गंभीर वे खिलाड़ी तथा भारतीय ओपनर हैं। गौति के रुप से पहचाने जाने वाले गौतम गंभीर से विश्वकप के दौरान एक विस्फोटक शुरुआत की अपेक्षा की जा रही है। वीरेंद्र सहवाग के साथ उनके पारी की शुरुआत से बनने वाले बाएं -दाएं हाथ के बल्लेबाज का मेल, आम तौर पर विपक्षी गेंदबाजों को आर्श्चय में ड़ाल सकती है। उनकी शानदार तकनीक तथा गेंद पर जोरदार स्टोक खेलने की क्षमता के कारण दिल्ली के इस खिलाड़ी से यह उम्मीद की जा रही है कि भारत को दूसरा विश्वकप दिलाने में वे एक महत्त्वपूर्ण कड़ी का काम करे।

गणेशजी, वैदिक ज्योतिष की मदद से गौति के विश्वकप में प्रदर्शन को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

भारत के सबसे विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज, गौतम गंभीर को २०११ विश्वकप के दौरान अच्छे ग्रहों का समर्थन प्राप्त होगा। सूर्य, मंगल तथा गुरु का पारगमन, पहले दौर के मैच के दौरान गौतम गंभीर की मदद करेंगे। बांगलादेश के खिलाफ होने वाले अपने प्रथम मैच में तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ छठे मैच में उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। इन मैचों में इनसे एक बड़े स्कोर की अपेक्षा रखी जा सकती है। प्रथम दौर के अन्य मैचों में, वे संभवतः बड़ा स्कोर नहीं बनाएं लेकिन महत्त्वपूर्ण व उपयोगी रनों का योगदान देंगे। क्वार्टर फाइनल तथा सेमीफाइनल मैचों में उनका औसत प्रदर्शन, उनके प्रशंसकों को थोड़ा निराश कर सकता है। यदि भारत फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाता है, तो निश्चित रुप से वे टीम को काफी उपयोगी रनों का योगदान करेंगे।

गणेशजी के आशिर्वाद के साथ हम उनके लिए शुभकामना करते हैं।

साभार: गणेशा स्पीक्स डॉट कॉम

Ganesha Speaks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh