Menu
blogid : 3736 postid : 409

क्या सितारे अमला की मदद करेंगे विश्वकप में ?

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

Hashim Amlaभारतीय मूल के शक्तिशाली स्ट्राइकर, जिन्होंने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में अपने आगमन की सूचना स्वयं ही दे दी थी, जब २००४ – ०५ में अपने घरेलू सत्र की चार सदी की तूफानी पारी के साथ अपनी उपस्थिति को दर्ज करायी थी। ये खिलाड़ी हैं हाशिम अमला- युवा, आकर्षक, संतुलित तथा उत्सुक, गुजराती दादा-दादी तथा पूरी तरह से दक्षिण अफ्रिका में बीता हुआ बचपन, दाहिने हाथ के बल्लेबाज हाशिम ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर की शुरुआत २००४ में की थी। विडंबना यह है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट की शुरुआत भारत के खिलाफ शुरु की थी। २००२ में अंडर १९ विश्वकप में दक्षिण अफ्रिका के लिए कप्तान तथा २१ साल की उम्र में डाल्फिन का बागड़ोर, यह सफलता इतनी आसानी से उनके पास नहीं आया था। इसके बाद इस प्रतिभा को रोकना संभव नहीं था। २०१० में इस खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रिका (सीएसए) का प्रमुख पुरस्कार तथा २०१० दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट अवार्ड गाला प्राप्त हुआ। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में १४९ का उच्चतम स्कोर, टेस्ट में गेंद को सीमारेखा से बाहर पहुंचाने की बेहतरीन क्षमता तथा उत्कृष्ट्र स्ट्रोक खेलने की प्रमाणित क्षमता रखते हैं । हाशिम अमला ने निश्चित रुप से लोगों के मन में उम्मीद जगाई है।

अपने आलोचकों को गलत साबित करते हुए क्रिकेट विश्वकप २०११ में क्या वे अपने वास्तविक रंग में दिखेंगे तथा दुनिया को अपनी क्षमता से परिचित करा सकेंगे? गणेशजी, अमला के विश्व कप के प्रदर्शन के संबंध में वैदिक ज्योतिष की मदद से जवाब पाते हैं।

गणेशजी को उम्मीद है कि वे इस विश्व कप में अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे। इस अवधि के दौरान, गुरु तथा राहू का पारगमन और शनि का पतन उनके लिए काफी लाभदायक रहेगा। प्रतियोगिता के शुरुआती समय में संभवतः उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को नहीं मिले, लेकिन दुनिया भर में फैले हुए दक्षिण अफ्रिका के प्रशंसक बहुत जल्द ही उनका उत्साह बढ़ाते हुए दिखेंगे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ संभवतः अमला अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करें, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वे शानदार होंगे। नीदरलैंड के खिलाफ अपनी टीम के लिए वे महत्त्वपूर्ण रन जोड़ सकेंगे। भारत तथा आयरलैंड के खिलाफ मैच में वे संभवतः कुछ सुस्त नजर आएं, लेकिन बांगलादेश के खिलाफ एक बड़ी पारी वे खेल सकते हैं। क्वार्टर फाइनल में उनकी टीम को अमला लाभ पहुंचा सकते हैं। सेमीफाइनल में विश्व को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यदि दक्षिण अफ्रिका फाइनल में पहुंचती है तो अमला काफी महत्त्वपूर्ण साबित होंगे तथा एक महत्त्वपूर्ण पारी खेलकर वे अपनी भूमिका निभाएंगें और दक्षिण अफ्रिका के जीत की उम्मीद को बढ़ाएंगे ।

गणेशजी के आर्शिवाद तथा शुभकामनाओं के साथ

साभार: गणेशा स्पीक्स डॉट कॉम

Ganesha Speaks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh