Menu
blogid : 3736 postid : 247

बांग्लादेश से सतर्क रहना जरूरी

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

ब्रायन एडम्स के रॉक स्टार परफार्मेंस, शंकर–एहसान–लॉय की मस्ती और सोनू निगम के सुरों के बीच रिक्शे में सवार क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों ने जब बांग्लादेश के ऐतिहासिक बंगबंधु स्टेडियम में प्रवेश किया तो एक मनमोहक दृश्य आँखों के आगे छा गया. पूरी दुनियां कप्तानों के स्वागत के इस नज़ारे से रोमांचित हो उठी. बांग्लादेश पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है लेकिन उसकी तैयारियों एकदम दिल में बस जाने वाली थीं. बांग्लादेश ने दिखा दिया कि अब वह भी ऐसे आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम है. लेकिन क्या वह 19 तारीख के मैच में भारत को हरा एक बार फिर उलटफेर कर पाएगा?

Ind-vs-Banपिछले बार के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने लीग चरण में भारत को हराया था जिसके कारण भारत पहले ही दौर में बाहर हो गया था. लेकिन क्या इस बार भी बांग्लादेश उलटफेर करने में सक्षम है?

पिछले दो सालों में बांग्लादेश की टीम में बहुत परिवर्तन आया है. जहां उन्होंने विदेशी धरती पर जाकर अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं घरेलू धरती पर बांग्लादेश ने पहले न्यूज़ीलैण्ड को 4 – 0 से रौंदा फिर ज़िम्बाब्वे को भी एकदिवसीय सीरीज में हराया. अतः हम कह सकते हैं कि बांग्लादेश कुछ भी करने में सक्षम है.

कैसे पलट सकता है पासा

1. वर्ल्ड कप के मैच में बांग्लादेश के पास सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह मैच वह अपने घर में खेल रहा है, और 35,000 लोगों के बीच किसी भी टीम का हौसला बढ़ सकता है.

2. बांग्लादेशी खिलाड़ी आक्रामक शैली का खेल खेलते हैं, जो हमेशा तो कारगर नहीं होती है लेकिन जब भी होती है बांग्लादेश की टीम जीतती है.

3. बांग्लादेश और भारत के पिचों में ज़्यादा अंतर नहीं होता, हालांकि बांग्लादेशी पिचों में शॉट खेलना ज़्यादा सरल होता है. ऐसे में शायद भारतीय गेंदबाज़ बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर ज़्यादा असर न डाल पाएं.

4. एक महत्वपूर्ण बात जो हम भूल रहे हैं वह यह है कि बांग्लादेश के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम सबसे प्रबल दावेदार है जिससे भारतीय टीम से आशाएं बहुत हैं. ऐसे में दबाव में आकर भारतीय क्रिकेट टीम कहीं बिखर न जाए.

5. शाकिब अल हसन – बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन इस मैच में बांग्लादेश के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

अनिश्चिताओं का खेल है क्रिकेट जिसमें आखिरी गेंद तक कुछ भी कहना मुश्किल है. आशाओं के सागर में डूबी भारतीय क्रिकेट टीम अगर हारी तो शायद बहुतों का दिल दुखेगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh