Menu
blogid : 3736 postid : 231

कभी तो जीतेंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप : न्यूज़ीलैण्ड

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

New Zealand Cricket Teamन्यूज़ीलैण्ड ने अभी तक कभी भी क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं जीता है हालांकि चार बार वह सेमीफाइनल तक पहुंचा लेकिन हर बार जीत उससे दूर ही रही.

न्यूज़ीलैण्ड ने 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने लीग चरण में आठ में सात मैच जीते और वह तालिका में पहले पायदान पर रहे. लेकिन सेमीफाइनल में वह पाकिस्तान से हार गए और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. यही नहीं 1979 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन उसके बाद उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई.

वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैण्ड का सफ़र

• 1975 पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराया.
• 1979 दूसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 9 रन से हराया.
• 1983 तीसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप – पहले दौर में बाहर
• 1987 चौथा क्रिकेट वर्ल्ड कप – पहले दौर में बाहर.
• 1992 पांचवां क्रिकेट वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 4 विकेट से हराया.
• 1996 छठां क्रिकेट वर्ल्ड कप – क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हराया.
• 1999 सातवां क्रिकेट वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट से हराया.
• 2003 आठवां क्रिकेट वर्ल्ड कप – सुपर सिक्स से बाहर.
• 2007 नवां क्रिकेट वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने 81 रन से हराया.

New Zealand Cricket Teamहमेशा से न्यूज़ीलैण्ड की सबसे बड़ी ताकत उनके खिलाड़ियों का जुझारूपन रहा है. पीछे मुड़ कर देखें तो एक दो नाम छोड़ उनकी टीम में कोई भी बड़ा मैच विनर नहीं रहा है, लेकिन उसके बाद भी उन्हें सफलता मिलती है जिसका मुख्य कारण टीम की एकता है. इस बार के वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैण्ड की सबसे बड़ी ताकत उनकी टीम की एकता और उनका स्पिन गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट होगा. डेनियल विटोरी और नाथन मैकुलम के रूप में उनके पास दो बेहतरीन स्पिनर हैं जो भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

न्यूज़ीलैण्ड की टीम की कमजोरी उनका तेज़ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट है, मिल्स को छोड़ उनके गेंदबाजों में अनुभव की कमी है और स्लो पिच पर तेज़ गेंदबाजों का अनुभव उनका सबसे बड़ा हथियार होता है.

पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी उनसे उम्मीदें कम हैं और अगर किसी टीम से उम्मीदे कम होती है तो उस टीम पर मनोवैज्ञानिक दवाब नहीं रहता.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैण्ड टीम

1. डेनियल विटोरी
2. हामिश बेनेट
3. जेम्स फ्रेंकलिन
4. मार्टिन गुपटिल
5. जेमी हाउ
6. ब्रेंडन मैकुलम
ICC Cricket World Cup 20117. नाथन मैकुलम
8. काइल मिल्स
9. जैकब ओरम
10. जेसी राइडर
11. टिम साउथी
12. स्कॉट स्टाइरिस
13. रॉस टेलर
14. केन विलियमसन
15. ल्यूक वुडकॉक

वर्ल्ड कप में कौन बदल सकते हैं न्यूज़ीलैण्ड की किस्मत: जेसी राइडर और रॉस टेलर.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh