Menu
blogid : 3736 postid : 331

न्यूजीलैंड के लिए प्रथम दौर का मैच तय करेगा कप पर कब्जा

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

जितना पास उतना ही दूर। न्यूजीलैंड आईसीसी विश्वकप के सेमी फाइनल में पांच बार (१९७५,१९७९,१९९२,१९९९,२००७) पहुंचा है, लेकिन वास्तव में वह जीत तक कभी नहीं पहुंच सका। यह तथ्या उनको इस बार विश्वकप को जीतने का सम्मान पाने के लिए लालायित टीमों में से एक बनाता है। यद्यपि, पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, लेकिन उनके कोच जॉन राइट- जो भारत के भी कोच रह चुके हैं तथा जो इस महाद्वीप के वातावरण से बखूबी परिचित हैं- का कहना है कि उनकी टीम के पास इस विश्वकप को जीतने के अवसर है।

प्रत्येक ग्रुप के सात टीम में से चार का कवार्टर फाइनल में पहुंचने के प्रारुप राइट को न्यूजीलैंड के पक्ष में लगता है। न्यूजीलैंड जिस ग्रुप में है, उसमें जिम्बाब्वे, कनाड़ा तथा केन्या तुलनात्मक रुप से कमजोर टीम हैं, जिसके कारण न्यूजीलैंड के कवार्टर फाइनल में पहुंचने के अवसर बढ़ जाते हैं। इस ग्रुप में अन्य टीम ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका तथा पाकिस्तान हैं। इन शीर्ष टीमों पर प्रदर्शन का दबाव रहेगा जो न्यूजीलैंड के पक्ष में काम कर सकता है।

वैदिक ज्योतिष की मदद से गणेशजी आगामी विश्वकप में न्यूजीलैंड की संभावनाओं पर भविष्यवाणी कर रहे हैं।

गुरु का गोचर न्यूजीलैंड के पक्ष में काम करेगा लेकिन सूर्य, मंगल का गोचर तथा शनि का पतन, उनके लिए समस्याओं का कारण हो सकता है। १९ फरवरी से ५ मार्च के बीच खेले जाने वाले मैचों के दौरान उनको कुछ समस्याएं हो सकती हैं, हालांकि ६ मार्च के बाद न्यूजीलैंड को सितारों का साथ मिलना शुरु हो जाएगा।

कवार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाने के लिए उनको काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। श्रीलंका के खिलाफ मैच का परिणाम किवीज के विश्वकप अभियान पर काफी गहरा असर छोड़ेगा। २४ मार्च तक का समय उनके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा, लेकिन उसके बाद का समय उनके लिए बेहतर होने वाला है। इस दौरान दूसरे या तीसरे कवार्टर फाइनल में यदि वे भारत या दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ मैदान में उतरते हैं तो अपने विरोधियों को परेशान करते हुए परिणाम को बदल सकते हैं। ऐसी स्थिति में उनके सेमी फाइनल में पहुंचने का मौका होगा तथा यहां उनकी जीत निश्चित होगी। फाइनल मैच का दिन भी सितारे न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं तथा पाकिस्तान के अलावा फाइनल में उनके विरुद्ध खड़ी किसी भी टीम के लिए वे वास्तविक खतरा बन सकते हैं।

गणेशजी के आशिर्वाद तथा शुभकामनाओं के साथ।

साभार: गणेशा स्पीक्स डॉट कॉम
Ganesha Speaks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh