Menu
blogid : 3736 postid : 454

कोई शेर तो कोई सवा शेर

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

क्रिकेट विश्वकप का रोमांच शुरु होने में बस अब कुछ ही दिन रह गए हैं, क्रिकेट प्रेमियों की उत्सकुता बस बढ़ते जा रही है। जैसे जैसे दिन घटते जा रहे हैं वैसे वैसे क्रिकेट प्रेमी कई मुकाबलों को देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। टीम के मैच के साथ वे कई व्यक्तिगत मुकाबले का भी इंतजार कर रहे हैं कि दो दिग्गज जब आमने सामने होंगे तो किस तरह का विस्फोट मैदान पर होगा। उनके लिए यह सोच ही गुदगुदा देता है कि जब दिक्षण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के सामने भारत के वीरु खड़े होंगे। इसी तरह श्रीलंका मुरलीधरन के सामने पाकिस्तानी बम शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर होगा तो क्या गुल खिलेगा। इसी तरह का एक मुकाबला , जब ट्रबोनेटर हरभजन सिंह, इंग्लैंड के जोरदार स्टोक लगाने वाले छह फीट के केपी उर्फ केविन पीटरसन को गेंदबाजी करेंगे तो क्रिकेट प्रेमियों को कैसा खेल देखने को मिलेगा। इस विश्वकप के दौरान दर्शक ऐसे कुछ मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे ही कुछ मुकाबलो में वे इंतजार कर रहे हैं कि जब बड़ौदा के युसूफ पठान तथा इंग्लैंड के ग्रीम स्वान एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो कैसा समां बंधने वाला है। इसी तरह देखने लायक एक प्रतियोगिता श्रीलंका के रॉकेट लसिथ मलिंगा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के बीच का मुकाबला भी होने वाला है।

गणेशजी विश्वकप में संभावित ऐसे ही कुछ मुकाबलों के संबंध में भविष्यवाणी कर रहे हैं कि जब दो दिग्गज एकदूसरे के सामने खड़े होंगे तो किसका पलड़ा भारी होगा।

वीरु उर्फ वीरेन्द्र सहवाग बनाम डेल स्टेन

सूर्य तथा गुरु का गोचर इन दोनों खिलाड़ियों के पक्ष में हैं लेकिन मंगल का गोचर तेज गेंदबाज डेल स्टेन के पक्ष में अधिक है। इसलिए गणेशजी को ऐसा महसूस हो रहा है कि सहवाग काफी आक्रमक बल्लेबाजी कर सकते हैं और कुछ हद तक प्रतिरोध भी कर सकते हैं लेकिन इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में स्टेन का पलड़ा भारी रहने की संभावना है।

ग्रेम स्मिथ बनाम जैक

सूर्य, मंगल तथा गुरु इन दोनों ही खिलाड़ियों के पक्ष में हैं। राहू का गोचर जहीर खान के लिए थोड़ा अधिक अनुकूल है। इसलिए वे कप्तान ग्रीम स्मिथ के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए स्मिथ अपना विकेट जल्दी गंवा देंगे। इसलिए प्रतियोगिता संतुलित हो सकता है।

सचिन तेंदुलकर बनाम डेल स्टेन

सचिन को गुरु,मंगल और सूर्य के गोचर का बेहतर समर्थन मिलेगा जबकि डेल स्टेन को मंगल के गोचर का समर्थन प्राप्त होगा। गणेशजी को यह महसूस हो रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज आक्रमक गेंदबाजी करेंगे लेकिन भारतीय मास्टर ब्लास्टर उसका कड़ा जवाब देंगे। सचिन का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रहेगा।

युसूफ पठान बनाम ग्रेम स्वान

बड़ौदा के जांबाज युसूफ पठान के पक्ष में मंगल, सूर्य तथा च्ंद्र का गोचर है जबकि इंग्लैंड के ऑफ स्पीनर ग्रेम सवॉन को मंगल तथा बुध का गोचर समर्थन कर रहा है। अतः पठान के खिलाफ स्वॉन काफी बुद्धिमत्ता पूर्ण गेंदबाजी करेंगे लेकिन उनके लिए पठान को नियंत्रित करना काफी मुश्किल होगा और इस प्रतियोगिता में पठान का हाथ ऊपर की ओर रहेगा।

हाशिम अमला बनाम भज्जी

दक्षिण अफ्रिका के रॉकिंग बल्लेबाजी हाशिम अमला को इस विश्वकप में गुरु, राहू गोचर तथा शनि का क्षय होना लाभांवित करेगा। भारत के ट्रवोनेट हरभजन सिंह के पक्ष में मंगल तथा बुध का गोचर है इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। संभवतः हरभजन, अमला के लिए काफी परेशानी पैदा कर सकते हैं और इस मुकाबले में भज्जी का पलड़ा भारी रह सकता है।

केपी बनाम भज्जी

मंगल का गोचर 6 फुट 4 इंच के जबरदस्त स्ट्रोक लगाने वाले केबिन पीटरसन के लिए अनुकूल होगा। जबकि सूर्य तथा गुरु का गोचर हरभजन सिंह के पक्ष में रहेगा। पीटरसन के विरुद्ध हरभजन सिंह काफी होशियारी से गेंदबाजी करेंगे और उसके जवाब में पीटरसन खुले हाथों से शॉट मारेंगे। वे गेंद को हिट करने पर नियंत्रण नहीं रह सकेगें और इसके परिणामस्वरुप अपना विकेट गंवा सकते हैं।

ग्रेम स्मिथ बनाम युवराज सिंह

भारत के दमदार स्टोक लगाने वाले युवराज सिंह को सूर्य तथा मंगल का गोचर समर्थन करेगा जबकि ग्रेम स्मिथ को बुध और शुक्र का गोचर अनुकूल रहेगा। ग्रहों के इस चाल के कारण यह मुकाबला रोमांचक रहने वाला है। स्वॉन के लिए युवराज के आक्रमण को रोकना काफी मुश्किल होगा और इस मुकाबले में उनका पलड़ा भारी रहेगा।

जोनथान ट्रॉट बनाम भज्जी

ट्रॉट को इंग्लैंड का राहूल द्रविड़ कहा जाता है जिसके पास विकेट पर टिकने के साथ साथ रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं। इस विश्वकप के दौरान जोनथान को बुध,शुक्र तथा गुरु के गोचर का समर्थन प्राप्त होगा। सूर्य तथा गुरु का गोचर भज्जी के लिए अनुकूल है । ट्रॉट के खिलाफ भज्जी काफी बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ गेंद करेंगे और इसके जवाब में ट्रॉट काफी सावधानी से खेलेंगे तथा जोरदार प्रतियोगिता देंगे। इसलिए प्रतियोगिता बराबर का हो सकता है।
शेन वॉटसन बनाम लसिथ मलिंगा

यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए मंगल,सूर्य और गुरु का गोचर काफी अनुकूल होगा। श्रीलंका के विस्फोटक रॉकेट लसिथ मलिंगा काफी आक्रमक गेंदबाजी करेंगे और उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन उसका काफी सकारात्मक जवाब देंगे। मलिंगा की गेंदबाजी कुछ ढ़ीली हो सकती है और फलस्वरुप वाटसन को इसका लाभ होगा। अतः इस प्रतियोगिता में वॉटसन को लाभ मिल सकता है।

तिलकरत्ने दिलशान बनाम सोएब अख्तर

श्रीलंकाई टर्बो चार्ज सलामी बल्लेबाज जिन्होंने स्कूप का आविष्कार किया, तिलकरत्ने दिलशान के पक्ष में इस विश्वकप के दौरान सूर्य,मंगल और गुरु का गोचर अनुकूल प्रभाव देने वाला है। दूसरी ओर रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के पक्ष में केवल मंगल का गोचर है। अतः शोएब गेंदबाजी तो अच्छी गति से करेंगे लेकिन संभवतः वे अपने लक्ष्य को प्रहार नहीं कर सकेंगे।शोएब की गलतियों का अधिकतम लाभ उठाने की पूरी कोशिश दिलशान करेंगे और इस जंग में अपना हाथ ऊपर की ओर रखेंगे।

शाहिद अफरीदी बनाम मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के शांत कातिल मुथैया मुरलीधरन को इस विश्वकप के दौरान बुध तथा सूर्य के गोचर का समर्थन प्राप्त है लेकिन राहू का गोचर संभवतः उनको मदद नहीं करेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तानी जाबांज शाहिद अफरीदी को मंगल तथा गुरु के गोचर का काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है । मुरली काफी समझदारी से गेंदबाजी करेंगे लेकिन अफरीदी अपने परंपरागत प्रहार के साथ काफी प्रभावशाली रहेंगे हालांकि एक छोटी सी भूल भी उनके पतन का कारण हो सकता है। फिर भी इस प्रतियोगिता में अफरीदी का हाथ ऊंचा रह सकता है।

गणेशजी के आर्शिवाद तथा शुभकामनाओं के साथ।


साभार: गणेशा स्पीक्स डॉट कॉम

Ganesha Speaks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh