Menu
blogid : 3736 postid : 147

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011 में दक्षिण अफ्रीका के सितारे ! [World Cup Cricket 2011]

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

हमेशा से वर्ल्ड कप क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका प्रबल दावेदारों में से एक रहती है लेकिन शायद, हमेशा उनकी किस्मत उनका साथ नहीं देती.

south-africaरंगभेद की नीतियों के चलते दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट जगत से 1970 – 1991 के बीच पृथक कर दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका के लिए विलगाव ऐसे समय आया था जब वह सर्वोच्च टीम थी. लेकिन अंततः 1991 में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट जगत में वापसी हुई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान केप्लर वेसल्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम का कप्तान बनाया गया (Kepeller Vessels was originally from South Africa). वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली सीरीज भारत के खिलाफ़ खेली. लेकिन नई टीम होने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 21 वर्षों तक बाहर होने के बावज़ूद भी दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन अव्वल रहा और उसने भारत को टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में हराया.

1992 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप में शिरकत किया. लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका ने आठ में से पांच मैच जीते और सेमीफाइनल के लिए प्रवेश किया. लेकिन सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की किस्मत ने उन्हें धोखा दिया और वह इंग्लैंड से डकवर्थ नियम के अनुसार यह मुकाबला हार गए. 1996 में भी यही हुआ तथा लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने सभी मैच जीते लेकिन क्वार्टर फाइनल में वह एक बार फिर 19 रन से हार गए.

कैच ने हराया वर्ल्ड कप

1999 के वर्ल्ड कप (World Cup) ने सभी क्रिकेटरों के सामने एक मिशाल रखी कि “टेक कैच विन मैच”. सुपर सिक्स चरण में गिब्स ने स्टीव वा का कैच छोड़ा, जिसके बाद वा ने शतक बनाया और एक समय हार की कगार पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ, इस मैच को हम क्रिकेट वर्ल्ड कप का अब तक का सबसे रोमांचक मैच कहें तो गलत नहीं होगा. मैच ड्रा खत्म हुआ लेकिन क्योंकि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था जिसके कारण उनकी रनगति दक्षिण अफ्रीका से अच्छी थी अतः ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में प्रवेश किया और वर्ल्ड कप जीता.

वर्ल्ड कप क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का सफ़र

kallis• 1975 वर्ल्ड कप – भाग नहीं लिया.
• 1979 दूसरा वर्ल्ड कप – भाग नहीं लिया.
• 1983 तीसरा वर्ल्ड कप – भाग नहीं लिया.
• 1987 तीसरा वर्ल्ड कप – भाग नहीं लिया.
• 1992 चौथा वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 19 रन से हराया.
• 1996 पांचवां वर्ल्ड कप – क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज ने 19 रन से हराया.
• 1999 छठां वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रा रहा लेकिन बेहतर रनगति के कारण ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में प्रवेश किया.
• 2003 सातवां वर्ल्ड कप – पहले दौर में बाहर.
• 2007 आठवां वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया.

इस बार के विश्व कप में भी दक्षिण अफ्रीका प्रबल दावेदारों में से एक है. उनके सभी बल्लेबाज़ फॉर्म में हैं और गेंदबाज़ आग उगल रहे हैं. ग्रीम स्मिथ के रूप में उनके पास एक अनुभवी कप्तान है जो क्रिकेट की सभी बारीकियां जानता है. दक्षिण अफ्रीका का तुरुप का पत्ता है जैक्स कालिस, बेहतरीन बल्लेबाज़ और उपयोगी गेंदबाज़, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी क्रम की रीढ़ की हड्डी.

2011 क्रिकेट विश्व के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम

1. ग्रीम स्मिथ (कप्तान)
2. हाशिम अमला
3. जोहान बोथा
4. एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर)
South Africa5. जेपी डुमिनी,
6. फाफ डु प्लेसिस
7. कॉलिन इंग्राम
8. जैक्स कालिस
9. मोर्ने मोर्केल
10. वेन पारनेल
11. रॉबिन पीटरसन
12. डेल स्टेन
13. इमरान ताहिर
14. लोनवाबो सोतसोबे
15. मोर्ने वान विक (विकेटकीपर)

लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में दक्षिण अफ्रीका का सफ़र आसान नहीं होगा. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ फास्ट और उछाल भरी पिचों पर खेलने के आदी हैं अतः उनके बल्लेबाजों को जल्द से जल्द स्पिन खाती पिचों के रूप अपने आपको

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh