Menu
blogid : 3736 postid : 350

क्या विश्वकप के दौरान भी दिखेगा यूसूफ का जलवा

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011
  • 78 Posts
  • 18 Comments

yusuf pathanमैदान पर अपने साथ तूफान लेकर आता है वो, जोरदार शार्ट खेलने वाला, जिसके द्वारा लगाया गया हरेक शार्ट आपके आंखों को एक सकून पहुंचाता है, देश की जरुरत के समय अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटता। हम बात कर रहे हैं- यूसूफ पठान की। यूसूफ पठान ने अपने आप को एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार साबित कर चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम का एक मूल्यवान नगीना, पठान भाईयों में बड़ा – यूसूफ ने अपने खेल की शुरुआत २००१ विश्वकप से शुरु की थी और तब से अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। एक धुंआधार खिलाड़ी जो क्रिकेट के सभी क्षेत्रों – बल्लेबाजी, गेंदबाजी तथा मैदान में – अपना सिक्का जमा चुका है। बड़ोदरा, गुजरात में रहने वाले यूसूफ , इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ४, में सबसे ज्यादा मांग वाले खिलाड़ियों में से एक थे । बंगलोर में हुए इस निलामी में गौतम गंभीर के अलावा यूसूफ को टीम ने दो मिलियन डॉलर में खरीदा।

वर्तमान समय में, यूसूफ काफी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और उनसे भारत का काफी उम्मीदें भी हैं। क्रिकेट प्रेमी उनके बल्ले से निकलने वाले रन तथा गेंदबाजी की धार इस विश्व कप में देखने के लिए बेताब हैं। गणेशजी वैदिक ज्योतिष के आधार पर यूसूफ के विश्व कप में प्रदर्शन के संबंध में भविष्यवाणी करते हैं।

यूसूफ पठाण का जन्म १७ नवम्बर १९८२ में हुआ था तथा उनकी सूर्य राशि वृश्चिक है। उनकी सूर्य राशि का आधिपत्य ग्रह मंगल है, जो प्रबल उर्जा,उत्साह तथा जुझारु होने का प्रतीक है। मंगल अंतिम दम तक हार नहीं मानने वाला प्रवृति देता है। गुरु तथा शनि, उनको कठिन से कठिन समय तथा स्थिति को सही तरीके से निबटने की शक्ति देता है। गणेशजी के अनुसार, इस विश्वकप के दौरान गुरु उनके जन्म के सूर्य तथा शुक्र में परागमन कर रहा है। चंद्र तथा बुध का परामगन, यूसूफ के लिए बंगलादेश के साथ प्रथम मैच में अनुकूल होगा तथा उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय होगा। मंगल तथा चंद्र का परागमन, इंग्लैंड के साथ के दूसरे मैच में उनके अच्छे प्रदर्शन में सहायक होगा। इसी तरह , नीदरलैंड के साथ चौथे मैच के दौरान, उनके जन्म कुंडली में उपस्थित कुछ ग्रह उस दिन सक्रिय रहेंगें तथा उनके बल्लेबाजी या पारी में बेहतरीन प्रदर्शन में मदद करेंगे। दक्षिण अफ्रिका के साथ होने वाले पांचवे मैच में, सूर्य तथा चंद्र के परागमन के कारण, गणेशजी को यह अनुभव होता है कि इस मैच में वे अपनी प्रतिभा साबित नहीं कर सकेंगे। भारत के सेमी फाइनल में पहुंचने पर, उस मैच के दौरान प्लूटो तथा मंगल के परागमन के कारण, यूसूफ अपने विरोधियों को काफी कठिन प्रतियोगिता दे सकते हैं।

गणेशजी के आशिर्वाद के साथ हम उनके लिए शुभकामना करते हैं।

साभार: गणेशा स्पीक्स डॉट कॉम

Ganesha Speaks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh