Menu
blogid : 3324 postid : 90

कॉमनवेल्थ गेम्स : बॉक्सिंग में लगी गोल्ड की हैट्रिक

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010
  • 14 Posts
  • 9 Comments

बॉक्सिंग के नए सितारे


बडे खिलाडियों के निराशाजनक खेल के बाद बुधवार को भारतीय मुक्केबाजों ने देश को जीत की हैट्रिक लगा कर लगातर तीन पदक दिलाए. सबसे पहले छोटा टायसन के नाम से मशहूर भारतीय मुक्केबाज सुरंजय कुमार ने 52 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. केन्या के बेनसन नजानगिरू के चोटिल हो जाने के चलते फाइनल मुकाबले से हट जाने के बाद सुरंजय ने सोने का तमगा हासिल किया.

इसके कुछ ही देर बाद हुए मुकाबले में मनोज कुमार ने 64 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए 35वां गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने इंग्लैंड के ब्रेडले साउंडर्स को फाइनल में हराया.  अंत में सुपर हेवीवेट मुकाबले में भारत के परमजीत समोटा ने गोल्ड जीता. भारत के परमजीत समोटा ने अपने प्रतिद्वंद्वी त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो के तारिक अब्दुल हक को हराया. परमजीत की जीत के साथ ही भारत के 36 गोल्ड मेडल हो गए.


thumb.cms (1)टेबल टेनिस में भी मिला गोल्ड


कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार का दिन एक और खुशी लेकर आया जब उसे टेबिलटेनिस के युगल मुकाबलें में भी गोल्ड मिला. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत को मेन्स डबल्स  के मुकाबले में मिला यह गोल्ड. इस जीत के साथ ही भारत के गोल्ड मेडलों की संख्या 33 हो गई. मेन्स डबल्स के फाइनल में शरत कमल और शुभाजीत साहा की जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को 3-2 से हरा दिया.


भारत के अब तक 36 गोल्ड के साथ कुल 94 पदक हो चुके हैं और वह पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है.


512144_33_previewडोपिंग का डंक


कॉमनवेल्थ गेम्स के खत्म होने के साथ ही भारत पर भी डोपिंग का दाग लग ही गया. पैदल चाल इवेंट की ऐथलीट रानी यादव डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि रानी यादव ने गेम्स में अभी तक कोई मेडल नहीं जीता है. रानी यादव ने भारत की तरफ से 20 किमी पैदलचाल इवेंट में शिरकत की थी. वह 1 घंटा 42मिनट 54 सेकंड समय के साथ छठे नंबर पर रही थीं. हालांकि रानी का कहना है कि यह दवा उन्होंने जिम के दौरान ली थी और इसके लिए उन्हें जिम इंस्ट्रक्टर ने कहा था.


गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में नाइजीरिया के दो ऐथलीट डोप टेस्ट में फंस चुके हैं.


10 वें दिन कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत


  • टेबिलटेनिस के मेन्स डबल्स के मुकाबले में  भारत के शरत कमल और शुभाजीत साहा की जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को हरा कर जीता गोल्ड.
  • बैडमिंटन में अपने ही देश के चेतन आनंद को हराकर भारत के पी.कश्यप ने जीता ब्रॉन्ज मेडल.
  • टेबल टेनिस में भारत की अचंता शरत कमल और साहा की जोड़ी ने इंग्लैंड को हराकर डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया.  भारत का एक और मेडल पक्का.
  • शूटिंग में समरेश जंग ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता.
  • ·शूटिंग में ही  10मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की हीना सिद्धू गोल्ड से चूक गई, उन्हें  सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
  • भारतीय मुक्केबाजों ने जीते 3 गोल्ड. तीनों विभिन्न श्रेणियों में जीते. अब भारत के हुए 36 गोल्ड मेडल.
  • मुक्केबाजी में ही भारत के विजेंदर कुमार को 75 किलोग्राम वर्ग में मिला ब्रॉन्ज मेडल.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh