Menu
blogid : 3324 postid : 81

कॉमनवेल्थ गेम्स – चक दे इंडिया

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010
  • 14 Posts
  • 9 Comments

फाइनल में दिल दो हॉकी को

राष्ट्रीय खेल होने के बावजूद कुछ समय से भारत के हॉकी की हालत खस्ती चल रही थी. हॉकी के जादूगर का देश कहे जाने वाले देश भारत में जितना बवाल हॉकी के मैदान में था उतना बवाल मैदान से बाहर भी. विश्व कप में भी हम सातवें स्थान पर रहे थे.

कॉमनवेल्थ गेम्स या राष्ट्रमंडल खेल में भी भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अभी तक एक बार भी कोई पदक नहीं पाया था. लेकिन क्योंकि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में हो रहे हैं तो हॉकी टीम से पूरे देश की आशाएं कुछ ज़्यादा थीं. और कल के खेल को देख ऐसा लगता है कि यह आशाएं गलत नहीं थीं और हॉकी को दिल देना India Commonwealth Gamesसही था, क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत ने पुरुष हॉकी के फाइनल में जगह बना ली है.

पिछले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7-4 से रौंदा था तो हमारी उम्मीद बढ़ी थी. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से था जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. मैच बहुत रोमांचक हुआ. 70 मिनट तक दोनों टीम 3-3 से बराबरी पर रहीं और अतिरिक्त समय पर भी हार जीत का फैसला नहीं हो पाया तो मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट ऑउट से हुआ जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 5-4 से हरा फाइनल में प्रवेश किया.

डिस्कस के बाद दौड़

India Commonwealth Gamesकॉमनवेल्थ गेम्स में कल जहां महिला डिस्कस थ्रो में भारत ने इतिहास रचा था आज वहीं 4×400 मीटर महिला रिले टीम ने भी इतिहास रचा. मनजीत कौर, सिनी जोश, अश्विनी चिरानंदा और मनदीप कौर की चौकड़ी ने 3 मिनट 27.77 सेकंड का समय लेकर भारत को 4×400 मीटर महिला रिले टीम में भी स्वर्ण पदक दिलाया. कॉमनवेल्थ गेम्स की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में भारत का यह दूसरा स्वर्ण पदक था. इसके अलावा ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत की चार गुणा 100 मीटर की पुरुष और महिला रिले टीम ने कांस्य पदक जीता.

9वें दिन कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत


India Commonwealth Games• अनुराज सिंह और हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर इवेंट में भारत को 31वां स्वर्ण पदक दिलाया.
• तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में रजत पदक जीता.
• साइना नेहवाल ने बैडमिंटन के विमिन सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई.
• महिलाओं की डबल्स में अश्वनी और ज्वाला गट्टा की जोड़ी फाइनल में पहुंची.
• टेबल टेनिस में भारत के अचंता शरतकमल और साहा की जोड़ी ने पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
• पलोमी घटक और मोमा दास महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंचीं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh