Menu
blogid : 1679 postid : 65

अम्लीय जल में विधुत का चालन Conduction of Electricity through Acidic Water

science
science
  • 18 Posts
  • 27 Comments

अम्लीय जल में विधुत का चालन Conduction of Electricity through Acidic Water
आवश्यक सामग्री :-दो रबर कार्क, पानी,दो लोहे की कीले,एक बीकर,एक मोबाईल का चार्जर,एक अल् .इ.डी. बल्ब ,कोई भी एसिड की 2-3 बुँदे,धागा ,लकड़ी का फट्टा
ऐसा क्युं:-अम्ल को जल में विलय करने पर H+ (हाइड्रोजन आयन) उत्पन होते है जिस कारण अम्लीय जल विधुत का चालक हो जाता है |
1
2
कार्य विधि :- चित्रानुसार परिपथ बना लेते है एक मोबाईल का चार्जर की पिन काट कर सर्किट में लगा कर 6v की विधुत धारा प्राप्त कर सकते है बीकर के पानी में कोई भी एसिड की 2-3 बुँदे डाल कर उसे अम्लीय बना लेते है चित्रानुसार मैन्स से सप्लाई देने पर अल् .इ.डी. बल्ब(L.E.D.) जलने लगता है |
कक्षा १० के गौरव ने बनाया |
द्वारा–दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh