Menu
blogid : 1679 postid : 60

जल का विद्युत अपघटन Electrolysis of Water

science
science
  • 18 Posts
  • 27 Comments

जल का विद्युत अपघटन Electrolysis of Water
आवश्यक सामग्री …एक प्लास्टिक का ढक्कन वाला कंटेनर (डिब्बी),दो कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़े,दो खाली परखनालियाँ,सल्फ्यूरिक अम्ल की दो चार बुँदे,छह वोल्ट करंट देने वाला सर्किट ,एक कपड़े का टुकड़ा
बनाने की विधि…एक डिब्बी का ढक्कन खोल कर उस की तली में दो सुराख़ बना कर उस में दो कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़े घुसा देते है नोट :-ये दो कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़े हम टॉर्च या रेडियो में डलने वाले सेलों बड़े को तोड़ कर निकालेगे | उन की पीतल की टोपी पर ताम्बे कि बिजली वाली तार लपेट देते है डिब्बी का ढक्कन फेवी क्विक से चिपका कर बंद कर देते है ऍम -सील से लीक प्रूफ कर देते है तारों के दोनों सिरों पर छह वोल्ट की धारा का सर्किट लगा देते है नोट :- छह वोल्ट की धारा का सर्किट मुफ्त में दो जगह से मिल सकता है या तो मोबाईल फोन का फालतू पड़े चार्जर के आगे से पिन काट कर तारे निकल कर और या फिर यदि कोई सी.अफ.अल् (C.F.L.) टूट गयी हो तो उस का सर्किट ले सकते है |

प्रयोग विधि… डिब्बी में पानी भर कर दो बुँदे सल्फ्यूरिक अम्ल की डाल कर दोनों ग्रेफाईट की छड़ों पर दो परखनालियाँ पानी से भर कर उलटी खड़ी कर देते है स्विच ऑन करने पर हम देखते है दोनों कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़ों पर बुलबुले उठते है और दोनों परखनालियों का पानी उतरने लगता है और उनमें गैसे भरने लगती है दायीं परखनली में HYDROGEN एवं बाईं परखनली में आक्सीजन एकत्र होती है |
1

दायीं परखनली में HYDROGEN बाईं परखनली में आक्सीजनसे दुगनी एकत्र होगी | क्यूँकी H2o में HYDROGEN की मात्रा आक्सीजन से डबल होती है
रसायनिक समीकरण…
2H2O———— 2H2 + O2
सावधानियाँ… बिजली के प्रयोग में सावधानी रखें|
चित्र में दिखाया गया वोल्टामीटर कक्षा दस के बच्चों ने खुद बनाया |

द्वारा–दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh