Menu
blogid : 3738 postid : 3631

सिद्धार्थ और सोहा अली खान का अधूरा प्यार

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले तमिल फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ की पहचान एक ऐसे कलाकार की है जो अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण और गाने का भी शौक रखता है. उन्होंने तमिल, तेलुगू और हिन्दी फिल्मों में कई गाने भी गाए हैं.


अभिनेता सिद्धार्थ का जीवन और शिक्षा

हरफनमौला अभिनेता सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल, 1979 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा चेन्नई के डीएवी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय में हुई. उन्होंने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के करोड़ीमल कॉलेज प्राप्त की. सिद्धार्थ कॉलेज के दौरान ही चर्चित थिएटर ‘द प्लेयर’ से जुड़ गए थे. इसके साथ ही वह अपने कॉलेज में ‘डीबेटिंग सोसाइटी’ के अध्यक्ष भी रहे.

सिद्धार्थ अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए और वहां के एस. पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एड रिसर्च से एमबीए की डिग्री हासिल की. कम ही लोगों को पता है कि सिद्धार्थ की स्पीकिंग स्किल काफी अच्छी है. उनकी इसी क्षमता की बदौलत 1999 में उन्हें सीएनबीसी मैनेजर का अवॉर्ड दिया गया था.


अभिनेता सिद्धार्थ का फिल्मी कॅरियर

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ ने फिल्मों की ओर रुख किया. वह शुरुआत में सहायक निर्देशक के तौर पर मशहूर निर्देशक मणिरत्नम के साथ जुड़े रहे. एक अभिनेता के तौर उनकी पहली फिल्म 2003 में आई ‘बॉयज’ थी जिसे एस. शंकर ने बनाया था. इसके बाद उन्हें मणिरत्नम की फिल्म आयुथा एझुथा में काम करने का मौका मिला. तमिल में कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने तेलगू फिल्मों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया. उन्होंने बतौर अभिनेता युवा, चुकालो चंद्रुडु जैसी कई फिल्मों में काम किया. सिद्धार्थ को एक अभिनेता के तौर पर पहचान आमिर खान की हिन्दी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से मिली. इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ को स्टार स्क्रीन की तरफ से बेस्ट डेब्यू अभिनेता का खिताब भी दिया गया. इस फिल्म के बाद उन्होंने दोबारा तेलुगू फिल्म की ओर रुख किया. उनकी हिन्दी फिल्मों में ‘रंग दे बसंती’ के अलावा 2010 में आई स्ट्राइकर और हाल ही में रिलीज हुई ‘चश्मे बद्दूर’ रही जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई.


सोहा अली खान के साथ प्रेम-प्रसंग

राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती की जबरदस्त सफलता के बाद बॉलीवुड में अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री सोहा अली खान के बीच प्रेम-प्रसंगों की काफी चर्चाए रहीं. बात यहां तक आई कि दोनों शादी भी करने वाले हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में सोहा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था. फिल्म रंग दे बसंती में अभिनेता सिद्धार्थ के अलावा शरमन जोशी, आर माधवन सुपरस्टार आमिर खान और अभिनेत्री सोहा अली खान ने भी काम किया है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh